रेल समाचार

मीरजापुर रेलवे स्टेशन के तीनो प्लेटफार्मो पर वाटर वेडिंग मशीन का उद्घाटन

 

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

आज दिनांक 20.08.2018 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यंमत्री व जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के अथक प्रयास से स्वीकृत मीरजापुर रेलवे स्टेशन के तीनो प्लेटफार्मो पर वाटर वेडिंग मशीन का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि रेलवे/रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा0 एस0पी0 पटेल ने अपना दल एस एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ किया इससे यात्रियों को शुद्ध एवं ठण्डा पानी आवश्यकता अनुसार 1,2,5 रू0 के सिक्के डालकर पानी लिया जा सकेगा। मा0 मंत्री जी के निर्देशानुसार स्वचालित सीढ़ी का व दक्षिणी तरफ प्रवेश द्वार का भी निरीक्षक किया गया स्वचालित सीढ़ी के लोकार्पण के सम्बन्ध में मण्डल रेलप्रबन्धक श्री अमिताभ कुमार टेलीफोन वार्ता में बताया कि अगले माह लोकार्पण होना सुनिश्चित है दक्षिणी तरफ प्रवेश द्वार के धीमीगति से निर्माण पर वरिष्ठ मण्डल अभियन्ता से नाराजगी प्रकट की काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। अधिकृत वेडरों की समस्या भी सुनी गयी तथा वरिष्ठ वणिज्य मण्डल प्रबन्धक इलाहाबाद से समस्या हल करने हेतु वार्ता की गयी जिससे वेंडर संतुष्ट दिखें। उद्घाटन एवं निरीक्षण में अपना दल एस जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल, भाजना नगर अध्यक्ष श्यामसुन्दर केशरी, डा0 अनिल िंसह, रामलोटन बिन्द, मेघनाथ पटेल, आनन्द पटेल, पी0एन0सिंह, राजकुमार, राधेश्याम, सुरेश पटेल, कविता सिंह, रघुनाथ शर्मा, शिवपाल कन्नौजिया, उदय पटेल, पी0आर0ओ0 अनिल अस्थाना,स्टेशन अधीक्षक रामदास मीना, यतेन्द्र खरवार आदि लोग उपास्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!