मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना सन्तनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार 28 जून 2023 को थाना सन्तनगर पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सन्तनगर क्षेत्र में दबिश देकर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 07 जुआरियों अमजद, राजेश, कमलेश, मुन्नीलाल, तशौवर, भानू प्रताप सिंह, भाईलाल कोल को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार उपरोक्त जुआरियों की जामातलाशी से ₹ 1350- नगद, मालफड़ से ₹ 2650/-, 4 अदद मोटरसाइकिल, 06 अदद मोबाइल व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0-60/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —थानाध्यक्ष सन्तनगर अरविन्द कुमार सरोज मय पुलिस टीम शामिल रहे।