एजुकेशन

6 से 14 वर्ष के सभी बच्चो का परिषदीय विद्यालय मे कराये नामांकन: राहुल प्रकाश

 0 लालगंज मे ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान की रैली संपन्न
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
        ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान के अर्न्तगत आज विकास खण्ड लालगंज में स्कूल चलो अभियान रैली कार्यक्रम को पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबारकला के प्रांगण में  विधायक छानवे श्री राहुल प्रकाश, के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके पूर्व मा0 विधायक द्वारा मॉ सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्याणपर कर पूजन अर्चन भी किया गया।इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित छात्र छात्राओं व ग्रामिणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 सरकार सी0बी0एस0ई0 बोर्ड की तर्ज पर ग्रामीण अंचल के प्राथमिक विद्यालयों में भी इंग्लिस मीडियम से विद्यालय संचालित करा रही है जिसके अर्न्तगत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में पॉच-पॉच विद्यालयो का चयन किया जा रहा है। विधायक राहुल प्रकाश ने उपस्थित अभिभावक गण व सम्मानित नागरिका का आह्वान करते हुए कहा कि  यह संकल्प लेकर जाये कि छः वर्ष से चौदह वर्ष तक  की आयु के सभी बच्चो का नामांकन स्कूलो में किया जाये ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाये। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालयो में मध्यान भोजन, बच्चो के लिये बैग, युनिफार्म, जूते-मोजे, व पौष्टिक आहार के रूप् में फल और दूध वितरीत किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही गांव के पिछडेपन को दूर करते हुए समाज की मुख्य धारा से अपने आप को जोडा जा सकता है। उन्होने पुनः लोगो से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के अलावा आस- पडोस के भी सभी बच्चो का नामांकन स्कूलो में शत प्रतिशत कराया जाये।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख लालगंज महेन्द्र कुमार गिरी, पूर्व प्रमुख जय सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी अतुलदत्त तिवारी, आदि लोगो ने भी अपने सम्बोधन में बच्चो को स्कूल भेजने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान माया सिंह ने की। स्कूल चलो अभियान की रैली दुबारकला से होते हुए दुबारकला गांव में स्थित महादेव मंदिर तक बैंडबाजा, ढोल तासा, तथा स्कूल चलो अभियान से सम्बन्धित बैनर व विभिन्न प्रकार के जागरूकता के लिये नारे से लिखी पट्टीका बच्चो के हाथ में लेकर पूरे गांव में भ्रमण कर लोगो को जगरूक किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यसलय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहित अध्यापकगण कृष्ण कुमार सिंह , गिरीश कुमार सिंह, निजामुछ्दीन, बैजनाथ सिंह, अरूण कुमार सिंह, संधीर कुमार तिवारी, श्याम लाल, सच्चिदानन्द मौर्य, अरविन्द कुमार सिंह, विद्यासागर सिंह, साकेत दूबे, अर्चना, शीला, अमरेश, बिरजु सिंह , अवधेश सिंह, तथा विधायक के प्रतिनिधि कुलदीप पटेल सहित  अन्य ग्रमिण उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!