News

पटरियों से पेन्ड्राल क्लिप की चोरी व बिक्री करने वाले गैंग का सदस्य नाजायज चाकू बरामद के साथ गिरफ्तार

मिर्जापुर।

थाना पड़री पर दिनांकः11.04.2023 को वादी अमरजीत सिंह MTS- CIVIL BOND MZPN निवासी BONDI MZP रेलवे मीरजापुर द्वारा रेलवे की पटरियों से क्लिप इत्यादि चोरी करने के सम्बंध में लिखित तहरीर दिया गया। तहरीर के आधार पर थाना पड़री पर मु0अ0सं0-65/2023 धारा 379,411 भादवि व 150बी रेलवे अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा रेलवे की पटरियों से पेन्ड्राल क्लिप इत्यादि की चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु पुलिस टीमे गठित की गयी।  गठित पुलिस टीमों द्वारा पूर्व में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं भारी मात्रा में रेलवे की सामान तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया गया था । थाना पड़री पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमें की विवेचनात्मक कार्यवाही तथा अऩ्य वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में आज को थानाध्यक्ष पड़री-अजीत श्रीवास्तव मय पुलिस टीम द्वारा चौथे वांछित अभियुक्त सुरेश कुमार गौड़ पुत्र स्व0कनकू गौड़ निवासी बर्जीमुकुन्दपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में थाना पड़री पर मु0अ0सं0-141/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!