News

पर्यावरण संरक्षण के साथ रोटरी क्लब विंध्याचल के नए सत्र की हुई शुरुआत

मिर्जापुर।  

रोटरी क्लब विंध्याचल ने अपने क्लब की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नए सत्र की शुरुआत वृहद पौधरोपण के साथ शनिवार को किया। सैमफोर्ड स्कूल बसही और नटवा ब्रांच में 31 पौधों का रोपण किया गया। अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने पहला पौधा बेल का लगाकर कहा कि यह भगवान शिव को समर्पित आगामी सावन के पवित्र माह का प्रतीक है।

इसके उपरांत नींबू, नीम, कटहल, आम, अमरूद, जामुन जैसे फलों के साथ सुगंधित और पर्यावरण पोषित फूलों के पौधे भी लगाए गए। सचिव उदय चंद्र गुप्ता ने पौध रोपण कार्यक्रम में उपस्थित सभी रोटेरियंस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मनुष्य को हर वर्ष कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए, तभी यह धरती सुरक्षित रहेगी।

कार्यक्रम प्रभारी रोटेरियन ईं. विवेक बरनवाल ने बताया कि पिछले वर्षों में रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा लगाए गए पौधे अब घने फलदार वृक्ष बनने को तत्पर हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष श्रीगोपाल सोनी, उपाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, संजय सिंह गहरवार, मयंक गुप्ता, अमित सिंह, कुलदीप कुमार सिंह, अनुराग जायसवाल, मुकेश जायसवाल, सीए विकास मिश्रा, अजय कुमार जायसवाल, सुशील केशरवानी, जय प्रकाश गुप्ता, रामेश्वर मिश्रा सहित रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष शुभम जायसवाल, सचिव सत्यम गुप्ता सहित पूरी टीम उपास्थित रही।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!