News

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे पर चिकित्सक गण सम्मानित; यूपी नर्सिंग होम्स एसोसिएशन की ओर से नगर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ सी पी सिंह व डॉ चन्द्र प्रभा बरनवाल भी हुए सम्मानित 

मिर्जापुर। 

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल प्रांगण में एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में एपेक्स के चिकित्सकगणों ने केक काटकर मनाया डॉक्टर्स डे।

इस अवसर पर डॉ एसके सिंह द्वारा समस्त चिकित्सकों को बधाई देते हुए जनरल एवं लप्रोस्कोपी सर्जन डॉ यूएस पटेल, ईएनटी सर्जन डॉ हर्ष सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अदिति सिंह, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ अमित चौहान, डॉ गौरी एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेंद्र प्रसाद को उनके अथक प्रयासों और प्रतिबद्धता के साथ समर्पित भाव से हॉस्पिटल के प्रति उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एपेक्स ट्रस्ट द्वारा संचालित बीएएमएस, फार्मेसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, फेकेल्टी एवं ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार के प्रबन्धक नवीन सिंह, विनोद वर्मा, हिमांशु सहित नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।

इसी क्रम मे यूपी नर्सिंग होम्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा द्वारा मिर्ज़ापुर जनपद के अति वरिष्ठ चिकित्सकगण को “विश्व चिकित्सक दिवस” के अवसर पर प्रदेश कार्यालय द्वारा 50 वर्षों से अधिक सीनियर फिजिशियन डॉ सी पी सिंह जी व 40 वर्षो से अधिक चिकित्सा क्षेत्र में सीनियर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चन्द्र प्रभा बरनवाल को वाले सम्मानित किया गया। प्रदेश कार्यालय से प्राप्त “सम्मान पत्र” जिला अध्यक्ष डॉ ओ पी बरनवाल एवं सचिव डॉ अरविंद श्रीवास्तव द्वारा डॉक्टर्स डे की शुभकामनाओ के साथ प्रदान किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!