News

पेयजल परियोजना (जल निगम) द्वारा खोदे गए गड्ढे को भक्सी डालकर समतल किया जा रहा;  एई ने कहा- पुल से लेकर चेयरमैन के आवास तक बनेगा सीसी रोड

अहरौरा, मिर्जापुर।

पेयजल परियोजना द्वारा हर घर नल  योजना के तहत सड़कों को खोदकर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाता था, पाइप डालने के बाद उसे मिट्टी से ढककर छोड़ दिया जा रहा है, जिससे सड़कों पर गड्ढे बनने के कारण बारिश के मौसम राहगीरों को दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा था। शनिवार की दोपहर जल निगम के अधिशासी अभियंता (ए.ई.) श्यामवचन सिंह, अवर अभियंता (जेई) चंद्रभूषण यादव के साथ प्रोजेक्ट मैनेजर आदित्य सिंह मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर तत्काल 5 से 6 लेबर को लगाकर सफाई कराते हुए भक्सी से सड़क को समतल कराया गया।

एई ने बताया की हर घर नल योजना के तहत गड्ढे खोदकर पाइप बिछाकर गड्ढे को पुनः समतल कराया गया था, जिससे बारिश होने के कारण समतल किये गए सड़क, मिट्टी दबने के कारण गड्डा हो गया था जिसमे राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतें आ रही थी जिसको देखते हुए हमारी टीम ने शनिवार की दोपहर पहूंचकर तत्काल सफाई कराते हुए भक्सी डालकर सड़क को समतल कराया गया।

बताया कि मंडी के सामने पुल से लेकर पूर्व नपाध्यक्ष अहरौरा गुलाब मौर्य के आवास तक लगभग तीन से चार इंच तक सड़क को सीसी निर्माण करा दिया जाएगा। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि जल्द ही दो से तीन दिन में खोदे गए गड्ढे को पूरी तरह से  दुरुस्त करा दिया जाएगा। इस दौरान श्यामवचन सिंह (अधिशासी अभियंता), चंद्रभूषण यादव (अवर अभियंता), आदित्य सिंह (प्रोजेक्ट मैनेजर) के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!