News

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम एसपी ने सुनी जन समस्या: तहसील सदर में 355 प्रार्थना पत्रो में 07 का मौके पर किया गया निस्तारण

0 अधिकारी गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से प्रार्थना पत्रों का करे निस्तारण: जिलाधिकारी

मिर्जापुर।  

शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के द्वारा आये हुये फरियादियों के समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्रों को प्रेषित किया गया।

तहसील सदर मे जिलाधिकारी के समक्ष कुल 355 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें मौके पर 07 का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियो को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिस अधिकारी को प्रार्थना पत्र को प्रेषित किया जा रहा हैं वे फरियादियों के समस्याओं को भलीभाति सुनते हुये गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्रों को सुनने के उपरान्त जिलाधिकारी नंे अधिकारियो से कहा कि राजस्व विभाग व अन्य कर्मचारी राजस्व से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रो को गम्भीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुये मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पूर्व में प्राप्त शिकायतों का यदि निस्तारण न किया गया हो तो अधिकारी उसे गम्भीरता से लेते हुये गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। निस्तारण गुणत्तापूर्ण न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

तहसील दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष रामानन्द पुत्र स्व0 लालचन्द निवासी-रमईपट्टी तहसील सदर के द्वारा प्रार्थना देकर अवगत कराया कि परिवारिक सदस्यता दिलाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रकरण की जांॅच कर यथोचित कार्यवाही करें। प्रार्थी छेदी लाल विश्वकर्मा पुत्र स्व0 बैजनाथ विश्वकर्मा निवासी ग्राम सेमरी विन्ध्याचल ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि बैनामाशुदा जमीन कतिपय दबंगो के द्वारा किये जाने की शिकयत की, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाािधकारी सदर को निर्देशित किया कि प्रकरण का स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही की जाये।

जिलाधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, तहसीलदार सदर अरूण गिरी, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, सहित सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!