News

मनरेगा कार्यों में लापरवाही पर उपायुक्त श्रम-रोजगार एवं खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी पर कार्रवाई

मिर्जापुर।  

ब्लाक प्रमुख एवं खण्ड विकास अधिकारियों के साथ दिनांक-19.06.2023 को आयोजित बैठक में संज्ञान में आया कि विगत 02 वर्षों से विकास खण्ड पहाड़ी में मनरेगा क्षेत्र पंचायत से कुल 41 कार्यों की कार्ययोजना बनाई गई है, जिसमें 21 कार्यों का प्राक्कलन भी गठित किया जा चुका है, किन्तु अभी तक टी0एस0 नहीं किया गया है।

प्राक्कलन के अनुसार कोई कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। इस प्रकरण पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा एक सप्ताह के अन्तर्गत कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश उपायुक्त (श्रम-रोजगार) एवं खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी को दिये थे। दशा की बैठक एवं उप मुख्यमंत्री एवं प्रमुखों की सम्मेलन दिनांक-22.06.2023 में  प्रमुख क्षेत्र पंचायत पहाड़ी द्वारा इस बिन्दु पर शिकायत करने के बावजूद भी इस पर अद्यतन कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया।

यह उच्चाधिकारियों के आदशों एवं जनप्रतिनिधियों की माँग की अवहेलना है और विभागीय कार्यों के प्रति लापरवाही है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संज्ञान में लेकर उपायुक्त (श्रम-रोजगार) को ‘‘कारण बताओं नोटिस’’ एवं खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी का माह-जून, 2023 का वेतन अवरूद्ध करते हुए एक सप्ताह के अन्दर कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर कार्रवाई किये जाने के सम्बन्ध में अन्तिम चेतावनी दिये है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!