0 पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा मौत का कारण: नक्सल एडिसनल एसपी
0 मृतक के पिता अमरेश चन्द्र के नामजद तहरीर पर, पुलिस ने तीन युवकों को उठाकर पूछताछ कर रही हैं।
फोटोसहित (22, 23)
अहरौरा, मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के सरिया ग्राम सभा के एकली गांव निवासी विकास चन्द्र पुत्र अमरेश चन्द्र लगभग (22) वर्ष का शव ग्राम सोनपुर घाटी हनुमान मंदिर के पहाड़ी पर स्थित विजय पुत्र स्वo सोनेलाल के घर के बाहर मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात में सोनपुर घाटी स्थित हनुमान मंदिर के ऊपर पहाड़ी स्थित विजय पुत्र स्व० सोनेलाल पटेल के घर के बाहर विकास अपने तीन मित्रों के साथ खाना पीना बना रहा था। बताया जाता है कि खाना पीना बनाते वक्त किसी विवाद को लेकर आपस में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें विकास चन्द्र की मौत हो गई। बुधवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा मृतक के पिता अमरेश चन्द्र को सूचना मिली की हनुमान मंदिर के पास विजय पटेल के घर के बाहर आपका लड़का विकास वहां पर हैं। पिता अमरेश ने तुरंत जाकर देखा तो विकास मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। मृतक के पिता अमरेश चन्द्र ने तुरंत थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहूंचे अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओमप्रकाश सिंह, मड़िहान नक्सल सीओ अनिल कुमार पांडेय, थाना प्रभारी निरीक्षक अहरौरा कुमुद शेखर सिंह, मड़िहान थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय, अदलहाट थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया, नगर चौकी प्रभारी इंद्रजीत सिंह यादव, इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता के साथ मय पुलिस बल, स्वाट/सर्विलांस प्रभारी राजेश जी चौबे, फारेन्सिक टीम व डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहूंचकर, डॉक स्क्वाड की टीम के मदद से चारों तरफ छानबीन की गई तथा विजय के घर की छानबीन कर घर के दरवाजे पर ताला लगा दिया गया।
पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पिता अमरेश चन्द्र ने तीन लोग के खिलाफ अहरौरा थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस द्वारा पिता के तहरीर पर तीन युवको को पकड़कर थाने ले आई और पूछताछ करने में जुट गई। मृतक के पिता अमरेश चन्द्र कटरा कोतवाली मीरजापुर में होमगार्ड के पद पर तैनात हैं, होमगार्ड अमरेश के चार लड़की व तीन लड़का हैं जिससे से एक लड़की की शादी हो गई और मृतक विकास दूसरे नम्बर पर का था, मृतक ट्रक हाईवा का चालक था। घटना स्थल पर भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, ग्राम प्रधान सोनपुर मनोज पटेल, ग्राम प्रधान सरिया निरंजन यादव उपस्थित रहे।
मृतक के पिता अमरेश चन्द्र (होमगार्ड) ने बताया कि मेरा बेटा विकास चन्द्र अपने तीन साथियों के साथ मंगलवार की रात में विजय पुत्र सोनेलाल पटेल के घर के पास खाना पीना बना रहा था तभी खाना बनाते समय तीनों मित्रों ने मेरे बेटे को मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। यही तीन लोग मिलकर विकास की हत्या की है। बताया कि ये जमीनी विवाद के चलते मेरे बेटे की हत्या हुई हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह विकास चन्द्र पुत्र अमरेश चन्द्र की सोनपुर पहाड़ी स्थित विजय पुत्र स्व० सोनेलाल के घर के बाहर शव मिली हैं। घटना की जांच फोरेन्सिक टीम व डाक स्क्वाड की टीम द्वारा जांच की गई हैं। मृतक के गले, पैर, सीने में निशान हैं।शव को पोस्टमार्टम के लिए चुनार भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद कुछ बताया जाएगा की मौत का कारण क्या है। ये घटना रात्रि की है। और बताया की मामला प्रेम प्रसंग की है या जमीनी विवाद हैं। फिलहाल अभी जांच व छानबीन शुरू हैं।