News

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने महिला अस्पताल पहुंच बसही की महिला सभासद को शिशु होने पर दी बधाई

0 साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ भर्ती हुए मरीजों से भी की मुलाका

0 प्रकाश विभाग के अधिकारियो के साथ कैंप कार्यालय पर की बैठक, खराब लाइटों को बदलने के निर्देश

फोटोसहित (25)

मिर्जापुर।

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी बुधवार की सुबह अन्य सभासदों के साथ जिला महिला अस्पताल पहुंचे। जहा बसही की महिला सभासद पुष्पा यादव को हुए नवजात शिशु पर नपाध्यक्ष ने महिला सभासद एवं उनके पति विकास यादव को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने महिला अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था और भर्ती हुए मरीजों का भी हाल चाल लिया। उनसे जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओ के बारे में भी पूछा। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की महिला सभासद को शिशु होने पर बधाई दी है। इसके साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था और मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान देने के लिए भी निर्देशित किया गया है। हां इस अवसर पर सभासद इंद्रजीत, सभासद नीरज गुप्ता (बैजू श्री), रूपेश यादव, अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

तत्पश्चात नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पालिका के प्रकाश विभाग अधिकारियो के साथ गुडहट्टी स्थित कैंप कार्यालय पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने नगर की प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए वार्डो में खराब पड़े एलईडी लाइटो को बदलने का निर्देश दिया।इसके साथ जहा जहा खम्बो पर लाइटे लगी है।उनकी स्विच भी लगाने को कहा है। जिससे सूर्योदय के बाद उन लाइटों को बंद किया जा सके और बिजली की खपत भी कम हो।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!