News

राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण अभियान की अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

फोटोसहित (5)

मिर्जापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आई0डी0ए0 कार्यक्रम दिनांक-10 अगस्त 2023 से 28 अगस्त 2023 तक चलने वाले राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के सन्दर्भ में अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। अन्तर्विभागीय बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सी0एल0 वर्मा ने अपर जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि फाइलेरिया रोग बहुत ही भयावह होता है। इस रोग से व्यक्ति में शारीरिक विकृतियों आ जाती है। इसका अभी तक कोई उपचार नहीं है। फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर द्वारा फैलाया जाता है। बचाव एवं जागरूकता ही मात्र इसका इलाज है। इसके नियंत्रण हेतु भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सामूहिक अभियान चलाकर सभी व्यक्तियों को वर्ष में एक बार दवा का सेवन कराया जाना है। जिससे शत प्रतिशत फाइलेरिया रोग से व्यक्तियों को निजात मिल सके के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अन्तर्विभागीय समस्त अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। डब्लू0एच0ओ0 के जोनल कोआर्डिनेटर डा0 निशांत, एवं पाथ संस्था के कोआर्डिनेटर डा0 सरिन कुमार ने फाइलेरिया रोग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए उससे बचाव, लक्षण एवं अभियान को सफल बनाने हेतु प्रोजेक्टर के माध्यम से अवगत कराया। अपर जिलाधिकारी द्वारा अन्तर्विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अभियान को शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन करें/करायें एवं जनपदवासियों में जागरूकता अभियान चलाकर राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाते हुए प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त करायें। अपर जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन के मंशानुरूप कार्यक्रम का संचालन करें इस अभियान मे किसी भी प्रकार की शिथिलता न करें एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए यह सुनिश्चित करलें कि कोई भी व्यक्ति दवा खाने से बंचित न रह जाय तथा कार्यक्रम को समयान्तर्गत् शत्प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आई0सी0डी0एस0, एस0एम0ओ0 डब्लू0एच0ओ0, जिला मलेरिया अधिकारी, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डी0पी0एम0, अर्बन कोआर्डिनेटर, पाथ संस्था पी0सी0आई0 संस्था से कोआर्डिनेटर, जनपद के समस्त अपरमुख्य चिकित्सा अधिकारी  उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!