हलिया, मिर्जापुर।
हलिया के बसकुडिया मजरा निवासी अफसरी बेगम पत्नी स्व.इब्राहिम ने बुधवार शाम को हलिया थाने में तहरीर देकर हलिया वन रेंज के एक अज्ञात वन दरोगा, वन्य जीव रक्षक राणा प्रताप सिंह तथा दो अन्य पर बेटे को पेड़ से सटाकर बेटे का हाथ पकड़कर बर्बरता पूर्वक लाठी से पीटने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
दी गई तहरीर में बताया कि बीते 16 जून को वन विभाग के एक दारोगा व वन रक्षक राणा प्रताप सिंह पुत्र शमीम उर्फ फिरंगी को वन रेंज कार्यालय में ले जाकर पेड़ से बांध कर लाठी डंडे से पिटाई कर दिया।जिससे बेटे को चोटें आई है।जिस पर पुलिस ने महिला की तहरीर पर गाली गलौज देते हुए पेड़ से बांध कर पिटाई करने का चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है
पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि पीड़ित के माता की तहरीर पर वन विभाग के एक दरोगा, वन्य जीव रक्षक राणा प्रताप सिंह तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।