0 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा पर एम्बुलेंस न रहने से तड़पता है मरीज
0 सीएचसी में एम्बुलेंस के लिए घंटो इंतजार करने के बाद, घायल दम तोड़ देता हैं
अहरौरा, मिर्जापुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित हिनौता ग्राम सभा के सीयूर निवासी विनोद साहनी पुत्र राजेंद्र साहनी (24) वर्ष अपने घर के बाहर लगे पेड़ की टहनी की छटाई कर रहा था कि अचानक पेड़ की टहनी पर बिजली का करंट उतर जाने के कारण युवक को लगा करंट का झटका। जिससे युवक पेड़ से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर, बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा में एम्बुलेंस की सुविधा न रहने से मरीजों को एक से दो- दो घंटे का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पर एम्बुलेंस खड़े रखने की मांग की। वही वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर दुर्घटना का सिलसिला प्रतिदिन जारी रहता है लेकिन सही समय पर मरीजों का उपचार न हो जाने की वजह से घायल बीच रास्ते या तो सीएचसी अस्पताल में ही दम तोड़ देते हैं।