News

डीआईजी ने उपनिरीक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षक पद पर चयनित 9 अभ्यर्थियों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र

0 उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए मेहनत, लगन एवं अनुशासन के साथ सेवा निर्वहन हेतु दिया गया संदेश

मिर्जापुर।  

गुरूवार को “उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड” द्वारा चयनित 1148 उपनिरीक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षक (गोपनीय, लिपिक व लेखा) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण व बधाई संदेश कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद मीरजापुर से चयनित कुल 9 अभ्यर्थियों के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी. सिंह” व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा देखा गया। इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम व संबोधन का अनुश्रवण किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर “आर0पी0 सिंह” द्वारा पुलिस लाईन मीरजापुर के सभागार कक्ष में उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित परिक्षेत्र के जनपद मीरजापुर से कुल 9 उपनिरीक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षक (गोपनीय, लिपिक एवं लेखा) के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस दौरान परिक्षेत्र के जनपद मीरजापुर से चयनित अभ्यर्थी प्रापर ड्रेस में सभागार कक्ष मीरजापुर में उपस्थित रहे। चयनित अभ्यर्थियिों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गयी थी।

उक्त कार्यक्रम के अवसर पर मीरजापुर पुलिस लाईन सभागार कक्ष में पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर “आर0पी0 सिंह” द्वारा चयनित अभ्यर्थियों से संवाद स्थापित किया गया तथा उनको सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त उपनिरीक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षक (गोपनीय, लिपिक एवं लेखा) को यह संदेश दिया गया कि यह पुलिस सेवा मात्र एक नौकरी नही बल्कि देश की सेवा, जनसेवा का संकल्प हैं जिसको लेकर आपको आगे बढ़ना है।

इस बात का ध्यान रहना चाहिए कि आप का चयन जिस भी पद के लिए हुआ है उस पद पर रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक, सच्चे मन एवं पूरी लगन से करें। अनुशासन ही उ0प्र0 पुलिस की पहचान है इसको हर हालात में नई ऊचाई पर ले जाना है। इसी के साथ नवनियुक्त अभ्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकारी लालगंज एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में विन्ध्याचल रेंज मीरजापुर को प्रदेश मे मिला प्रथम स्थान

मिर्जापुर।

मुख्यमंत्री एंव शासन द्वारा जनशिकायतों के निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर के कुशल मार्गदर्शन में अभियान के दौरान परिक्षेत्र स्तर पर आईजीआरएस/शिकायतों में सी.एम. हेल्पलाईन, तहसील दिवस, पी.जी0पोर्टल सहित विभिन्न माध्यमों से आने वाली शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराया गया ।

आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों/समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के फलस्वरुप समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल पर माह जून में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में रेंज विन्ध्याचल मीरजापुर को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान मिला है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!