मिर्जापुर।
स्वास्थ विभाग की गठित जनपद स्तरीय टीम द्वारा 6 जुलाई गुरुवार को जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के बीच टीबी, एचआईवी, सिफलिस रोग के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करने के साथ-साथ उपस्थित 95 नए बंदियों का इन रोगो से संबंधी विभागीय टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई।
क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित बंदियों के बीच कहा गया कि आप अपने या अन्य किसी भी व्यक्ति के अंदर यदि टीबी के बताए गए लक्षण पाते हैं तो तत्काल स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर नि:शुल्क सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अपने साथ-साथ दूसरों के भी जीवन को भी सुरक्षित बनाए रखने का प्रयास करें।
शिविर में श्री कन्हैया द्वारा एचआईवी एवं सिफलिस रोग के विषय में बंदियों को जागरूक करते हुए उक्त रोगों से बचाव के तरीकों पर प्रकाश डाला गया। आयोजित कार्यक्रम में विभागीय स्तर से अजय कुमार, संपत्ति राम, रामजीत मौजूद रहे।