News

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने बथुआ वार्ड का किया निरीक्षण;  जलनिकासी के लिए नाली निर्माण का दिया निर्देश

मिर्जापुर।

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने शुक्रवार की दोपहर बथुआ वार्ड में जलनिकासी की समस्या को लेकर निरीक्षण किया।बता दे निरीक्षण के दौरान वार्ड के स्थानीय निवासियों द्वारा एक व्यक्ति द्वारा मार्ग पर अतिक्रमण करने और मार्ग में मिट्टी गिराने को लेकर शिकायत भी की गई।

नपाध्यक्ष ने उक्त व्यक्ति को मार्ग में मिट्टी न गिराने और अतिक्रमण न करने की नसीहत दी।वार्ड निवासियों द्वारा जलनिकासी के नपाध्यक्ष से नाली निर्माण कराने की अपील की।स्थानीय निवासियों का कहना था की बरसात के मौसम में नाली न होने के कारण पानी मार्ग पर जमा हो जाता है। जिससे मोहल्लेवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

नपाध्यक्ष द्वारा रहवासियों को जल्द ही नाली निर्माण का वादा किया एवं ईओ अंगद गुप्ता से फोन पर वार्ता कर तत्काल अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित भी किया। इस मौके पर सभासद अलंकार जायसवाल, इंद्रजीत सहित वार्ड के अन्य निवासी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!