News

समाज के सभी वर्गों को उनका अधिकार मिले: मेघनाथ पटेल 

मिर्जापुर।

शुक्रवार 7 जूलाई 2023 को सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय मिर्जापुर में अपना दल (एस) की मासिक बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने की।

मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल व प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया उपस्थित रहें। मंच का संचालन युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल ने की। बैठक को शुरू करने से पहले मुख्य अतिथि द्वारा महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

मुख्य अतिथि मेघनाथ पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा अपना दल (एस) के संस्थापक यश:कायी डॉ सोनेलाल पटेल जी की जयंती पर मिर्जापुर के साथ- साथ प्रदेश के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सफल बनाने के लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। अब हमें आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में जनता के बीच जाकर केंद्रीय मंत्री जी द्वारा कराए हुए जनपद के कार्यों को बताना है।

 

उन्होंने जनपद की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल जी द्वारा संसदीय क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों राष्ट्रीय राजमार्ग 7 व 76, पटेल चौराहा, अटल चौराहा, बीएचयू पशु चिकित्सा केंद्र, हीमोडायलिसिस केंद्र, पासपोर्ट ऑफिस, ट्रॉमा सेंटर,मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट,भटौली पुल पक्का,चुनार पुल,जनजातीय संग्रहालय जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि आप सभी को पार्टी की नीतियों और विचारों को जनता तक पहुंचाने के लिए जमीन पर उतर कर रात – दिन काम करने की जरूरत है। हम सब की नेता अनुप्रिया पटेल जी के विचारों व समाज के गरीब-वंचित तबके के लिए उनके द्वारा किये गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है। जिलाध्यक्ष श्री बिंद ने कहा कि अब हमारे सामने मिशन 2024 का लक्ष्य है। अब हमें 2024 के लक्ष्य को फतह करना है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों से जनपदवासियों को अवगत कराना है।

बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच वंश बहादुर पटेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच रमेश सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव किसान मंच गोवर्धन सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष छात्र मंच योगेश पटेल, जिलाध्यक्ष चिकित्सा मंच डॉ प्रशांत सिंह, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल, विजय शंकर केसरी, रतन जायसवाल, राजेश कुमार मौर्य, वरुण सिंह पटेल, कमलेश सिंह, इंद्रजीत सिंह पटेल, संदीप पटेल, निशा बिंद, नमिता केसरवानी, अर्चना स्वर्णकार, राधिका बेलदार, पिंकी सिंह, विजय सिंह, रामरती देवी, राहुल ओझा, उमाशंकर सोनी, नसीम कुरैशी, अरुणेश सिंह पटेल, आरिफ अली मंसूरी, राजू यादव, दीपचंद पटेल, चंद्रेश बिंद, कुलदीप पटेल, अनिल पटेल, अमरनाथ चौहान, शंभूनाथ गुप्ता, एडवोकेट संतोष विश्वकर्मा, रामदास मौर्य, शिव कुमार सोनकर, अवधेश पाल, महेश अग्रहरी, सदानंद सिंह, लालजी सिंह, राजकुमार पाल, जय शंकर पटेल, अभिषेक पटेल, अमित विक्रम सिंह, अनिल कुमार मौर्या, लक्ष्मण मोर्या आदि लोग उपस्थित रहें। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!