ड्रमंडगंज , मिर्जापुर।
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में शुक्रवार दोपहर जंगल में चरने गई बकरियों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से 26 बकरियों की मौत हो गई और चार बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गई। संयोग ठीक था कि पशुपालक का पुत्र बकरियों से करीब दो सौ मीटर दूर नेशनल हाईवे के किनारे स्थित एक मड़हे में बारिश से बचने के लिए रूक गया।
सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने घटना की जांच कर पशुपालक को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के तालाब टोला निवासी प्राणनाथ कोल की 30 बकरियों को चराने के लिए उनका पुत्र सुधीर कोल जंगल की तरफ ले गया था दोपहर में गरज चमक के साथ बारिश शुरू होने पर सभी बकरियां बारिश से बचने के लिए मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक चट्टान के नीचे जाकर बैठ गई।
उसी दौरान चट्टान के पास आकाशीय बिजली गिर पड़ी जिसकी चपेट में आने से 26 बकरियों की मौके पर मौत हो गई वहीं चार बकरियां झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्राम प्रधान पति संते कोल ने घटना की सूचना लेखपाल व पशुचिकित्साधिकारी को दी सूचना पाकर नायब तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
वहीं पशुचिकित्साधिकारी हलिया डा॰ कमलेश कुमार व डा॰ विपुल राय घायल बकरियों का दवा उपचार करने में जुट गए हैं। नायब तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने बताया कि पशुपालक को क्षतिपूर्ति के लिए शासन से मुआवजा दिया जाएगा।