चुनार, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय चुनार महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार की शाम को चुनार विधायक अनुराग सिंह, मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बालू घाट उत्तरा मुखी गंगा के पावन तट पर दीप प्रज्जवलित कर माँ विन्ध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
महोत्सव के दौरान दुर्ग में स्थित सोनवा मंडप को लाइट एंड साउंड एवं फूलों से आकर्षक ढंग से किया गया सजावट देखते ही बन रहा था। मंडप के साथ ही डाक बंगले के प्रवेश द्वार और उसओर जाने वाले रास्ते को भी भव्य रूप से सजाया गया जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा दुर्ग के पूर्वी द्वार, भर्तृहरि समाधि स्थल सहित अन्य हिस्सों को भी लाइट एवं रंग बिरंगे झालरों से सजाया गया था।
दुर्ग के नीचे पीएसी परेड ग्राउंड पर बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूलों के साथ ही स्थानीय उत्पाद मूर्ति की दुकान, खान-पान तथा क्षेत्रीय उत्पाद अहरौरा के लकड़ी के खिलौनों का स्टाल लगाया गया है।
बालू घाट गंगा तट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए आकर्षक मंच पर गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद विभिन्न कलाकारों ने अपने अपने कला का प्रदर्शन किया जिसका उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद लिया। रात्रि 10 बजे तक यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहा।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ला, सीडीओ श्रीलक्ष्मी बीएस, एसएलओ नीरज पटेल, उपजिलाधिकारी नवनीत सेहारा, जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय, तहसीदार शक्ति सिंह, पुलिस उपाधीक्षक उमाशंकर सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन सिंह, नायब तहसीलदार अरुण यादव, संजय, चिकित्साधिकारी राकेश पटेल, अधिशासी अधिकारी राजपति वैशआदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लल्लू तिवारी ने किया।