मिर्जापुर।
शनिवार आठ जुलाई 2023 को प्रबंध निदेशक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा न्यू पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन से न्यू कानपुर जंक्शन स्टेशन, और पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन से व्यास नगर स्टेशन का विंडोट्रेलिंग निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण के दौरान डीएफसीसीआईएल के वरिष्ठ अधिकारी जिसमें निदेशक परियोजना(नियोजन) मुख्य महाप्रबंधक प्रयागराज (पूर्व), महाप्रबंधक (समन्वय)प्रयागराज (पश्चिम) , महाप्रबंधक एसएनटी (पूर्व) महाप्रबंधक एसएनटी (पश्चिम), महाप्रबंधक (सुरक्षा) , उपमहाप्रबंधक (कर्षण एवं रोलिंग स्टॉक) प्रयागराज शामिल हुए इनके अतिरिक्त जीएमआर पीएमसी के अधिकारी मौजुद रहे।
प्रबंध निदेशक डीएफसीसीआईएल ने निरीक्षण के दौरन गाडि़यों को ईस्टर्न कॉरिडोर प्रति पूर्ण क्षमता से गाडि़यां चलाने के लिए कहा गया। निरीक्षण के दौरन मुनु साइडिंग (एनटीपीसी) मेजा पावर प्लांट की डी एफ सी लाइन के साथ कनेक्टिविटी का भी जायजा लिया।
मानसून को नजर में रखते हुए हर विभाग के अधिकारी को हर समभव सुरक्षा के साथ ट्रेन परिचालन के लिए निर्देश दिए गए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर संभव प्रयास के लिए कहा गया तथा न्यू कानपुर स्टेशन पर निरीक्षण के दौरन रोड कनेक्टिविटी (सभी मौसम के अनुकूल), मास्ट लाइटिंग, स्टाफ क्वार्टर , को जल्दी से जल्दी बनाने के लिए कहा गया। सेक्शन में बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द समाप्त करने के निर्देश दिए।
न्यू कानपुर स्टेशन पर माननीय प्रबंध निदेशक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर द्वारा पोधारपण किया गया। डीएफसी के प्रबंध निदेशक ने न्यू कानपुर के स्टेशन कर्मचारियों के साथ मुलाकात की और दिन-प्रतिदिन के जीवन में आने वाली सभी समस्याओं और इन शिकायतों को दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए ।
शुक्रवार 7 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न्यू डीडीयू से चिराइलापाथु तक डीएफसी लाइन के लोकर्पण से औद्योगिक इकाइयों को गति मिलेगी और व्यापारियों को सहुलियत होगी एवं रोजगार में बढ़ावा मिलेगा । रेलवे की लाइन से माल गड़ियों का दबाव कम होगा और नई यात्री ट्रेन का परिचलन भी अब शुरू किया जा सकता है।
नई कनेक्टिविटी से अब कोयला से लेकर अयस्क व कच्चा माल भी समय रहते औद्योगिक नगरों तक सुगमता से भेजेंगे जा सकेंगे । माल ढुलाई को सुगम बनाने के लिए डीएफसीसीआईएल अब सजग है।