News

वर्षों पुराना पीपल-वृक्ष गिर जाने से कई लोगों का आवासीय मकान क्षतिग्रस्त, एक महिला घायल

0 लेखपाल ने आवासीय मकान सहित, क्षतिग्रस्त डीजे बाइक ऑटो टेम्पो व अन्य सामानों का मुयायना कर शासन को भेजा रिपोर्ट

अहरौरा, मिर्जापुर।

नगर क्षेत्र के गोला सहुवाईन में स्थित 300 वर्ष पुरानी पीपल का विशाल वृक्ष दिन शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे अचानक टूटकर कई लोगों के आवासीय मकान पर जा गिरा, जिसमें कई लोगों का बाहर रखे सामान डीजे, बाइक, ऑटो टेम्पो एवं अन्य सामान सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

बताया जाता है कि ये विशाल पीपल का वृक्ष लगभग 300 सौ साल पुरानी हैं ये कई सालों से गिरने की कगार पर था और जब बारिश होता है तो लोग डर कर कहि सुरक्षित जगह रहते हैं। पीपल का वृक्ष बारिश से एकदम टहनी सड़ चुका था।

दिन मंगलवार की रात 10 बजे अचानक से पीपल का पेड़ राधा देवी पत्नी स्वर्गीय होरीलाल अग्रहरि के आवासीय मकान में जा गिरा जिससे राधा देवी की आधे से ज्यादा आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही पेड़ टूटने के चपेट में आये चिंता देवी पत्नी कल्लु जायसवाल का आवासीय मकान आशिंक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं और शंभुनाथ उर्फ बच्चा पुत्र स्वर्गीय जगदीश मोदनवाल का आवासीय मकान सहित घर के बाहर खड़ी डीजे, बाइक, ऑटो टेम्पो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मकान में रह रहे सभी लोग बाल बाल बच गए और सुरक्षित हैं।

रात में भोजन करके निकली टहलने उषा देवी पत्नी रामजी मोदनवाल के ऊपर पेड़ की टहनी गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में लोगों ने उषा देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर उषा देवी की उपचार चल रही हैं।

 


दिन शनिवार की दोपहर क्षेत्रीय लेखपाल शेषमणि ने मौका मुयायना कर बताया कि रात में पीपल का पेड़ गिर जाने से कई लोगों के आवासीय मकान पर गिर गया और एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसका सीएचसी में ईलाज चल रहा है। सभी क्षतिग्रस्त सामान का मौका मुयायना करने के बाद रिपोर्ट शासन को भेज दिया गया हैं। वही गोला सहुवाईन के सभासद पुत्र सुभाष सोनकर ने बताया कि टूटे हुए पीपल पेड़ अभी तक नही हटा हैं जिसका घर है उन्ही की जिम्मेदारी है हटाने की।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!