News

मोटर दुर्घटना प्रतिकर के चिन्हित 102 मुकदमों में से 47 का निस्तारण; मृतको व घायलों के परिजनो को दो करोड़ सत्तर लाख सात हजार छः सौ पैतीस रूपये का प्रतिकर धनराशि का चेक जारी

मीरजापुर। 

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में माननीय पीठासीन अधिकारी श्री राम प्यारे सरोज, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण महोदय की अध्यक्षता में आज दिनांक 08-07-2023 को विशेष लोक अदालत (मोटर दुर्घटना प्रतिकर) न्यायालय में आयोजित किया गया।

इस दौरान मोटर दुर्घटना प्रतिकर के कुल चिन्हित 102 मुकदमों में से कुल 47 मुकदमों का निस्तारण किए और मृतको व घायलों के परिजनो को मु० दो करोड़ सत्तर लाख सात हजार छः सौ पैतीस रूपये का प्रतिकर धनराशि चेक जारी किए। महोदय द्वारा बताया गया कि मोटर दुर्घटना प्रतिकर मामलों के निस्तारण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव / अपर जनपद न्यायाधीश लाल बाबू यादव, बीमा कम्पनी न्यू इण्डिया एसोरेन्श कं०, आई.सी.आई.सी. लुम्बाड, श्रीराम जनरल इन्श्योरेन्स कं० का सराहनीय सहयोग रहा।

विशेष लोक अदालत में बीमा कम्पनी के अधिवक्ता अभय श्रीवास्तव, राजेश कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव दीपांकर श्रीवास्वत, स्टेनो गंगेश्वर मिश्रा, प्राधिकरण सहायक दीपक कुमार श्रीवास्तव, रीडर पन्ना लाल पाल, सहा० लि० अरूण कुमार दूबे, अर्दली अमरेश चन्द्र दूबे ने उपस्थित होकर विशेष लोक अदालत में सहयोग प्रदान किये।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!