News

अनुप्रिया पटेल ने आमघाट क्रॉसिंग पर निर्मित होने वाले प्रस्तावित ओवर ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया

0 श्रीमती पटेल ने कहा-ब्रिज के निर्माण से जनपदवासियों को जाम से राहत मिलेगी, जनपद में आवागमन और बेहतर होगा

मिर्जापुर।  

आम घाट रेलवे क्रॉसिंग पर जल्द ही जनपदवासियों को जाम से राहत मिलेगी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने रविवार को आमघाट पर निर्मित होने वाले प्रस्तावित ओवरब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया एवं उपस्थित चीफ इंजीनियर व वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अगस्त से शुरू हो जाएगा। स्थलीय निरीक्षण के मौके पर मझवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.विनोद बिंद और भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष इंजी. राम लौटन बिंद भी मौजूद थे।

मीरजापुर जनपद में प्रयागराज-पं.दीन दयाल उपाध्याय मार्ग रेलवे लाइन पर आमघाट क्रॉसिंग (आमघाट-चुनार मार्ग) के पास सम्पार संख्या तीन स्पेशल पर टू लेन रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य  अगस्त से शुरू होगा। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने बताया कि लगभग 60.07 करोड़ की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। ब्रिज का निर्माण कार्य 31 मार्च 2024 तक पूरा हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के साथ ही पहुंच मार्ग का भी निर्माण किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि जनपद में तैयार विश्व विख्यात कालीन को देश के अन्य क्षेत्रों एवं विदेश में पहुंचाने के लिए इस मार्ग का उपयोग वाराणसी आने के लिए किया जाता है। इसके अलावा मीरजापुर-चुनार क्षेत्र की जनता आने-जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग करती है।  ऐसे में आमघाट पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण से यहां पर जनपदवासियों को जाम से राहत मिलेगी। आवागमन बेहतर हो जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनिल सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष चिकित्सा मंच डॉ. एस पी पटेल, प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया, प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव आईटी मंच दुर्गेश पटेल, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच कीर्ति केसरी, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिलाध्यक्ष आईटी मंच हेमंत बिंद, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चैहान, जिला महासचिव युवा मंच हर्षित पटेल, अभिषेक पटेल, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय पटेल, जोन अध्यक्ष रतन जयसवाल, राजेश मौर्य, भगवान दास प्रजापति, स्थानीय ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!