0 बृज की होली व लेजर सांउड शो रहा मुख्य आकर्षण का केन्द्र
0 जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आयोजन समिति व कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
मीरजापुर।
चुनार में आयोजित विन्ध्य महोत्सव के तीसरे दिन केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने चुनार किला पहुंचकर चुनार किला, सोनवा मंडप में झालरों व फूलो की सजावट का अवलोकन किया गया तथा महराज भर्थहरी के मन्दिर में जाकर पूजा अर्चन भी किया गया। केन्द्रीय मंत्री के द्वारा पी0ए0सी0 ग्रांउड चुनार में लगाये गये श्रावण मेला के अन्तर्गत लगाये गये स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादो के स्टाल व फूड स्टालों का भी अवलोकन करते हुये हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित किया गया।
उन्होने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय उत्पाद के कारीगारों को अच्छा मंच प्रात्प होता है जिससे उनकी उत्पादों की बिक्री में बढ़ोतरी होती हैं।
उत्तर प्रदेश विन्ध्यधाम तीर्थ विकास परिषद एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय चुनार महोत्सव का रविवार की देर रात्रि समापन किया गया। महोत्सव तीसरे व अन्तिम दिन पतित पावनी मां गंगा के तट पर काशी से पधारे सतुआ बाबा आश्रम के स्वामी वैष्णो व उनकी टीम के पुरोहितो के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भव्य गंगा आरती कर लोगो को भक्ति रस में डूबो दिया।
इसी क्रम में सुर व संगीत के साधको के द्वारा भी लोकगीत, कजरी, भक्ति गीत आदि प्रस्तुति दी गयी। महोत्सव में मीरजापुर के पटाखा व्यवसायियों के द्वारा भव्य एवं आकर्षक आतिशबाजी का कार्यक्रम किया गया। जिससे आकाश में रंग बिरंगी रोशनियों से जगमगा उठा। लेजर सांउड शो के माध्यम से चुनार की महत्वा के बारे में बखान किया गया। इस दौरान लेजर शाो देखने के लिये पूरा चुनार का समुदाय बालू घाट पर उमड़ा था।
कार्यक्रम का शुभारम्भ शुभम नटराजन के कलाकारों के द्वारा शिव तांडव व काली जी की झांकी से शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात चुनार के बिरहा गायक राजेश यादव के द्वारा बिरहा का भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मीरजापुर की कजली गायिका पद्मश्री अजीता श्रीवास्तव की कजरी भी श्रोताओं को खूब रास आयी। उन्होने मीरजापुर कईला गुलजार….. सहित अन्य कई लोकगीत प्रस्तुत किया।
मथुरा वृन्दावन से पधारे दानी शर्मा के कलाकारों के द्वारा कृष्ण लीला के बाद जब बृज की फूलो की होली व लट्टमार होली का शुभारम्भ किया गया तो जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों के द्वारा कलाकारों शामिल होकर फूलो की होली खेली गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि चुनार और मीरजापुर को भी बहुत सफर तय करना बाकी है यदि ऐसे ही साथ चलते रहे तो मीरजापुर एक जो शक्ति का केंद्र है।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यहां पर शक्ति का साक्षात निवास है उन्होंने कहा कि यह जो शक्ति का केंद्र है यह पूरी दुनिया में एक बहुत बड़ा अपना परचम बनाकर लहरायें सभी मान जाएं की मीरजापुर में शक्ति का निवास है यहां के लोगों में भगवान बसते हैं मीरजापुर बहुत अलौकिक है उन्होंने कहा की चुनार एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक स्थल है उसका अपना भारत कें इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थल है उन्होंने कहा कि कि उसे और निखारा जाए तथा पूरी दुनिया के सामने रखें।
उन्होंने कहा कि जैसे हीरे को तरास कर बनाकर दुनिया के सामने रखा जाता है इस तरह से हम करना चाह रहे हैं जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि यह जो हमारा किला है इतनी सुंदर किले को बेहतर तरीके से सजायें कि सभी सभी आने वाले लोग देखकर दंग रह जाएं की चुनार किला इतना खूबसूरत है साथ ही साथ हमारे जनपद मीरजापुर पूरे चुनार के बर्तन या अहरौरा के लकड़ी के खिलौने हो मीरजापुर की कालीन हो इतनी समृद्ध हमारी हस्तशिल्प का जो इतिहास है उसको हम सारी दुनिया के सामने लाएं इसके लिए एक सावन मेले का आयोजन किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसका मुख्य आकर्षण का केंद्र था वह जो लेजर शो जिसके माध्यम से हम चाह रहे थे की चुनार किला अपने गौरवशाली इतिहास की गाथा स्वयं गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया बंधु कार्यक्रम लगे सभी अधिकारीगड़ जनपद व चुनार में जो इतनी दूर-दूर से आए और इस कार्यक्रम की रौनक बढ़ायी आप सभी का धन्यवाद। इस अवसर पर महोत्सव समिति के द्वारा आयोजन के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा महोत्सव समिति के सदस्यों, कलाकारों को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम तथा मौके पर उपस्थित मीडिया बंधुओं को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुंदर केसरी, अपर जिलाधिकारी वि02रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी/संयुक्त मजिस्ट्रेट नवनीत सेहारा, सदर चंद्रभानु सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नीरज पटेल, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार उपस्थित रहे।