मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी सोमवार की दोपहर लालडिग्गी स्थित नगर पालिका के जलकल परिसर पहुंचे, जहा तमाम सभासदों, अधिकारियो के बीच पालिका संसाधन से जुड़े चार नये ट्रैक्टरों का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर फीता काटकर और नारियल फोड़कर उदघाटन किया।
इसके बाद ट्रैक्टरों की चाभी चालको को सौप कर हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता,पेयजल और निर्माण से संबंधी कार्यों के लिए लगभग बीस लाख रुपए लागत से ये चार नए ट्रेक्टर खरीदे गए है। नये बोर्ड के गठन के बाद जनता से जुड़े हुए मुद्दे और पालिका संसाधन के लिए पहली खरीद है।
स्वच्छता को लेकर पालिका संसाधनों में और बढ़ोतरी की जायेगी, जिससे नगर में पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता को सुदृढ़ किया जा सके। इस मौके सभासद अलंकार जायसवाल,शिव सोनी,रूपेश यादव, सतीश उपाध्याय, ऋषभ जायसवाल, शशिधर साहू, विनोद यादव, मो.आदिल, नीरज गुप्ता बैजू, कमलेश मौर्या, जलकल अभियंता सुधीर वर्मा, मनोज सेठ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।