0 बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह व प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह रहे उपस्थित
अहरौरा, मिर्जापुर।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत रामकेश सिंह उर्फ भिखारी नेता के आवास पर आयोजित हुई। अध्यक्षता पूर्व प्रधान सियाराम सिंह और संचालन वीरेंद्र सिंह जिला महासचिव ने की। इस मासिक बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह व प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में प्रस्ताव पास हुए जनपद के सभी सहकारी समितियों पर डीएपी, यूरिया उपलब्ध कराया जाए, अहरौरा में लगे अवैध अस्थाई टोल प्लाजा को हटाया जाए, जरगो जलाशय में बाणसागर का पानी दिया जाए जिससे धान की रोपाई सुनिश्चित हो सके, सोन लिफ्ट को चलाकर डोंगिया एवम अहरौरा बाध को भरा जाए आदि माग की गई। ग्राम सभा मठना का नवीनीकरण किया गया जिसके अध्यक्ष रामकेश सिंह पटेल उर्फ भिखारी नेता, उपाध्यक्ष मकबूल अहमद, श्याम बिहारी पटेल व कोषाध्यक्ष श्याम लाल यादव, प्रचार मंत्री हंसलाल पटेल, महामंत्री राजकुमार पटेल को नियुक्त किया गया। ग्राम सभा मठना के बीच गांव का रोड जो कि जिला पंचायत के द्वारा पूर्व में बनाया गया था। इस समय पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस पर चलना दूभर हो गया है बारिश के समय में काफी कीचड़ जमा रहता है। निर्माण कराया जाय। ग्राम गोरखपुर माफी व देवरिया मौजा में राल्हुपुर माइनर के दोनों तरफ सैकड़ों बीघे जमीन जलमग्न हो चुकी है , जिसका निकासी नहीं हो पा रहा है आगे प्लाटिंग होने की वजह से रास्ता अवरुद्ध हो गया है। नाली की खुदाई करा कर पानी की निकासी कराया जाए। उसी दौरान बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह व प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, महिला मोर्चा अध्यक्ष सावित्री देवी, वीरेन्द्र सिंह जिला महासचिव, मुकुटधारी सिंह, परशुराम मौर्य, स्वामी दयाल सिंह, राम सूरत सिंह, राम सूरत सिंह, विश्वनाथ सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रामबृक्ष सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मो अलाउद्दीन, लक्ष्मण सिंह, बालगोविंद सिंह, फुलचंद, पंचम सिंह, रामप्यारे सिंह, लल्लन सिंह, अजय प्रकाश सिंह, राममनोहर सिंह, श्यामलाल आदि रहे।