News

कारागार में निरूद्ध महिला बन्दियों को स्वच्छता, सेनेटरी पैड एवं सवाईकल कैंसर की दी गई जानकारी

मिर्जापुर। 

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्ययोजना -23-24 के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के तत्वावधान में जिला कारागार मीरजापुर में निरूद्ध महिला बन्दियों के हितार्थ सेनेटरी नैपकिन एवं सवाईकल कैंसर से संबंधित जागरूकता तथा निःशुल्क जांच व ईलाज हेतु जागरूकता शिविर कार्यक्रम अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव लाल बाबू यादव, प्रभारी जेल अधीक्षक आशुतोष कुमार मिश्रा, डिप्टी जेलर स्मिता भाटिया, डिप्टी जेलर श्रीमती सुमन रानी, जेल डाक्टर प्रदीप कुमार, सर्वाइकल विशेषज्ञ डा० बी०पी० सिंह, डा० रश्मि गुप्ता, शब्बा बानो, शैलजा तिवारी ने संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया। अपर जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव लाल बाबू यादव ने उपस्थित महिला बन्दियों एवं महिला सिपाहीयों को सम्बोधित करते हुए बताया कि सवाईकल कैंसर की बीमारी महिलाओं में काफी तेजी से फैल रहा है, जिसका कारण महिलाओं को जानकारी का अभाव व संकोच मुख्य कारण है। उन्होने बताया कि महिलाओं में गर्भासय की बीमारी ही सरवाईकल कैंसर का रूप होता है। सरवाईकल कैंसर की जांच व इलाज तथा जानकारी के निःसंकोच डाक्टर पास जाना चाहिए और अपनी समस्या के बारे बताना चाहिए जिससे समय रहते रोग का इलाज हो सकें, संकोच के कारण यह रोग लाइलाज हो जाता है। तब काफी समस्या होती है। विशेषज्ञ डाक्टर बी०पी० सिंह, डा० रश्मि गुप्ता, सहयोगी शबाबानो, शैलजा तिवारी ने उपस्थित महिला बन्दियों को बताया कि भारत में 30 वर्ष से 55 वर्ष तक की महिलाओं में गर्भास्य कैंसर सबसे अधिक पाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य दुसरा सर्वाधिक होने वाला कैंसर महिलाओं में पाया जा रहा है, जिसका कारण माहवारी की समस्या, गर्भासय में गांठ का होना तथा गैर संचारी रोग, एच.आई.वी. का होना पाया जा रहा है। इसकी जांच महिलाओं को समय-समय पर कराना आवश्यक है। सभी बीमारियों की जांच निःशुल्क मण्डलीय अस्पताल में होता है। प्रभारी जेल अधीक्षक आशुतोष कुमार मिश्र, डिप्टी जेलर स्मिता भाटिया, डिप्टी जेलर श्रीमती सुमन रानी ने उपस्थित महिला बन्दियों को सवाईकल कैंसर से सम्बन्धित जानकारी विस्तार पूर्वक दिए और अतिथियों का स्वागत किए। उन्होने बताया कि जिन महिला बन्दियों को समस्या हो उनकी जांच व इलाज जिला कारागार में निःशुल्क कराई जायेगी। शिविर में रिटेनर श्री विष्णु सिंह, डीएलएसए सहायक श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, पी. एल.वी. जय प्रकाश सरोज, प्रदीप श्रीवास्तव, बंदी पी.एल.वी. अजय सिंह ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!