News

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर महिला झुलसी, हालत सामान्य

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।

हलिया थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में सोमवार की रात नौ बजे के करीब आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गर्भवती महिला झुलस गई परिजन निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया ले गए जहां रात भर उपचार करने के बाद महिला की हालत सामान्य होने पर चिकित्सक ने अस्पताल से घर जाने की छुट्टी दे दी। क्षेत्र के उमरिया गांव में सोमवार रात की गरज चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू होने पर 35 वर्षीया गर्भवती लक्ष्मी पत्नी बबन कोल घर के सामने चिलबिल के पेड़ बगल सुखाने के लिए डाले गए कपड़े निकालने के लिए गई तो उसी दौरान चिलबिल के पेड़ के बगल में आकाशीय बिजली गिर पड़ी जिसकी चपेट में आकर महिला झुलस गई पति बबन कोल आनन-फानन में घायल महिला को निजी साधन से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती करवाया जहां चिकित्सक अभिषेक जायसवाल ने महिला की हालत सामान्य होने पर मंगलवार सुबह डिस्चार्ज कर दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!