News

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैैठक सम्पन्न; 17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा -अपर जिलाधिकारी

0 उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के सांसद,  विधायक को करे आमंत्रित

मीरजापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी स्कूल वाहन है वे बिना फिटनेस के गाड़ी न चलायें। उन्होने कहा कि स्कूल के वाहनों के स्वास्थता प्रमाण पत्र व स्कूल वाहन चालकों के चरित्र का सत्यापन अवश्य करा लिया जाय।

अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक मनाया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूकता अभियान चला कर लोगो को दुघर्टना से बचाव के बारे में जानकारी दी जाय। यह भी निर्देशित किया गया कि समय-समय पर प्रवर्तन कार्यवाही की जायें।

 

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि उद्घाटन समारोह का आयोजन परिवहन विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियो द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए आयोजित किया जाये, उन्होने कहा कि स्थान का चिन्हाकन कर लिया जाय। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के सांसद, विधायक को आमंत्रित किया जाय तथा सभी संबंधित विभागों (समस्त निर्माण एजेंसी, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग) के अधिकारियों को सम्मिलित किया जाये तथा परिवहन से जुड़े बस/ट्रक/ आटो यूनियन, एनजीओ के पदाधिकारी, परिवहन निगम के चालक/परिचालक आदि को बुलाया जाये।

सड़क सुरक्षा संबंधी प्रचार वाहन को जनप्रतिनिधि के द्वारा शुभारम्भ कराया जाये तथा कार्यक्रम के समापन में सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण करायी जाये। पब्लिक एड्रेस सिस्टम प्रयोग करने वाले विभाग सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के प्रत्येक दिन पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से सड़क सुरक्षा का प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के प्रत्येक दिन सभी विद्यालयों में प्रार्थना के उपरान्त छात्रों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दिया जाय।

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति ने कहा कि समय-समय पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये दुघर्टनाओं में कमी लाये। उन्होने कहा कि जो अवैध वाहन स्टैण्ड संचालित है उस पर नियमानुसार जांच कर कार्यवाही की जाये। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार द्विवेदी, अधिशासी अभियन्ता सुनील दत्त, अधिशासी अभियन्ता देवपाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एस0पी0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!