अवैध शराब एवं ओवरलोडिंग की परिवहन के रोकथाम हेतु अभियान चलाकर करे प्रभावी कार्यवाही
ओवरलोडिंग वाहनो की जांच हेतु तीन सदस्यीय समिति गठन करने का निर्देश
मीरजापुर 12 जुलाई 2023- उत्तर प्रदेश विधान परिषद संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति के जनपद भ्रमण के दौरान अष्टभुजा निरीक्षण गृह में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जनपद मीरजापुर व भदोही के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व एवं विकास कार्यो के प्रगति कार्य की समीक्षा की गयी। बैठक में समिति मा0 सभापति श्री आशुतोष सिन्हा, श्री सुरेन्द्र चैधरी सदस्य, श्री सत्यपाल एवं श्री लाल बिहारी यादव मा0 सदस्य के अलावा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस उपस्थित रहें। समीक्षा के दौरान जनपद भदोही से बैठक से सम्बन्धित बुकलेट समय से प्राप्त न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मा0 सभापति महोदय द्वारा मुख्य विकास अधिकारी भदोही को निर्देशित किया गया कि भविष्य में सम्बन्धित अधिकारियों से लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति से सम्बन्धित रिपोर्ट प्राप्त बैठको में समय से भेजवाना सुनिश्चित करें। आबकारी विभाग भदोही के राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान आबकारी अधिकारी द्वारा बताया वर्तमान वित्तीय वर्ष के तीन माह में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अधिक वसूली की गयी हैं। अवैध शराब परिवहन के रोकथाम में अपेक्षित कार्यवाही ने किये जाने एवं रिपोर्ट प्रस्तुत न किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया समस्त विवरण सहित लखनऊ में आयोजित मुख्य समिति की बैठक में उपस्थित होंगे। व्यापार कर भदोही के वसूली के लक्ष्य के बारे में जानकारी देते हुये सहायक आयुक्त व्यापार कर ने बताया कि कुल 3161 आर0सी0 के सापेक्ष 26 करोड़ 23 लाख की वसूली की गयी हैं। सम्भागीय परिवहन अधिकारी भदोही के द्वारा प्रवर्तन कार्य के बारे में विस्तुत जानकारी दी गयी। बैठक में बाल विकास परियोजना, बच्चों के कुपोषण की स्थिति, प्रोबेशन कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
जनपद मीरजापुर के विकास/राजस्व कार्यो की समीक्षा के दौरान आबकारी विभाग द्वारा बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष तीन माह में जनपद मीरजापुर का प्रदेश में तीसरा स्थान है। मा0 सभापति व सदस्यगण के द्वारा निर्देशित किया गया कि नारकोटिक्स तथा कच्ची शराब के विरूद्ध कड़ी अभियान चलाकर कार्यवाही करें। आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक 519 छापा डाला गया जिसके सापेक्ष 73 लोगो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गयी तथा 273 दुकानों पेन्लाटी लगाते हुये 12 लाख 10 हजार राजस्व वसूला गया। समिति सभापति आशुतोष सिन्हा ने कहा कि अवैध शराब रोकने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका हैं अतएव पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुये नियमित अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये। व्यापार कर मीरजापुर के वसूली पर संतोष व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि आगे भी लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की पूर्ति सुनिश्चित करायें। सम्भागयी परिवहन अधिकारी मीरजापुर द्वारा बताया गया कि ओवरलोडिंग वाहनो पर अ भियान चलाकर 352 गाड़ियो को बन्द करते हुये 193 लाख की वसूली की गयी। मा0 सभापति ने जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल से कहा कि एक माह के लिये तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर विभिन्न प्रमुख मार्गो पर ओवरलोडिंग वाहनो की जांच कराकर समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के दृष्टिगत की गयी कार्यवाहियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी निर्देशित किया गया कि दोषमुक्त मुकदमों को थाना के रजिस्टर-8 में भी सम्बन्धित व्यक्ति के नाम समक्ष दोषमुक्त अंकित किया जाय। खन्न विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि विभिन्न प्रमुख मार्गो जहां आवश्यक हो चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग कराये व ओवरलोडिंग पर लगाम लगाते हुये नियमानुसार खन्न कार्य सुनिश्चित करायें ताकि राजस्व में वृद्धि हो सकें। बैठक में बाल विकास परियोजना विभाग जिला प्रोबेशन, समाज कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक अधिकारी, सिचाई सहित सभी विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा निर्धारित समय में लक्ष्य की पूर्ति करते हुये जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहंुचाना सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भदोही, अपर जिलाधिकारी मीरजापुर भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, जिला कार्यकम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभ्रद, भदोही सहित जनपद सोनभद्र व भदोही कार्यदायी एजेंसियों पदाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
[12/07, 18:45] Atul Panday Shravasti: मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग से शासन के प्राथमिकता कार्यक्रमो के प्रगति की की गयी समीक्षा
एन0आई0सी0 में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी रहे उपस्थित
मीरजापुर 12 जुलाई 2023- प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने आज प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के साथ वीडियों कांफ्रेसिंग आयोजन कर शासन के प्राथमिकता के कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की तथा विकास/निर्माण कार्यो को समय से पूर्ण कराने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जनपद मीरजापुर के एन0आई0सी0 में मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, अपर आयुक्त न्यायिक, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।