फोटोसहित (14)
मिर्जापुर।
टीबी विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीएल वर्मा की उपस्थिति में 11 जुलाई मंगलवार को जिला क्षय रोग अधिकारी पद की जिम्मेदारी का कुशल निर्वहन कर रहे डॉ यूएन सिंह का झांसी स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई की गयी। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीएल वर्मा द्वारा डॉ यू एन सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि क्षय विभाग, समाज के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला विभाग है। इसलिए मैं आप सभी से उम्मीद करता हूं कि आप सभी पूरे लगन और निष्ठा के साथ अपना योगदान आगे भी देते रहेंगे। वही, नए जिला क्षय रोग पद की जिम्मेदारी संभाले डॉक्टर अनिल कुमार ओझा द्वारा आस्वस्थ किया गया कि मेरा प्रयास रहेगा की डॉ यूएन सिंह द्वारा विभाग को जिस ऊंचाई तक अपने मेहनत और लगन से पहुंचाया गया है, उससे मैं नीचे नहीं आने दूंगा।
निवर्तमान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यूएन सिंह द्वारा अपने 2 वर्षों के अनुभव के पश्चात भावुक भाव से अपने अधीन कर्मचारियों द्वारा निभाई गई जिम्मेदारियों की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी पूर्व की भांति अपने मेहनत से जनपद का नाम रोशन करते रहेंगे, ऐसा मैं आप सभी से उम्मीद करता हूं।
आयोजित कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी गणों को आस्वस्थ किया गया कि हम सभी कर्मचारी गण टीबी मरीजों के सहयोग करने के साथ-साथ जनपद के अन्य भी किसी आने वाले आपदाओं में कर्तव्य निभाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में टीबी विभाग के उपस्थित समस्त कर्मचारियों द्वारा डॉक्टर यूएन सिंह को माला पहनाकर आशीर्वाद लेते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके चौधरी, डॉक्टर बैजनाथ यादव, डॉ मुकेश कुमार, डॉक्टर सुदीप सिंह, डॉ धर्मेंद्र यादव, अमित सिंह, मनीष श्रीवास्तव, के अलावा टीबी विभाग के दुर्गेश कुमार, संध्या गुप्ता, अखिलेश पांडे, अवध बिहारी कुशवाहा, अवनीश दुबे, सुनील बिंद, अखिलेश यादव, प्रदीप कुमार, राजनाथ, शमीम अहमद, अजीत कुमार, रंजीत, धर्मेंद्र कुमार, सुरेश सिंह, रामजीत, रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।