News

जीबीएएमएस मे रक्तदाता जागरुकता गोष्ठी उपरान्त किया गया रक्तदान 

मिर्जापुर।

14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर चल रहे रक्तदता माह के अंतर्गत घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज  की डायरेक्टर डाक्टर ज़ीशान अमीर के अध्यक्षता में तथा सारिका श्रीवास्तव के निर्देशन में  बुधवार 12 जुलाई 2023 को स्वैच्छिक रक्तदाता जागरुकता गोष्ठी तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में राम कुमार गुप्ता जन संपर्क अधिकारी मंडलीय चिकित्सलय मिर्जापुर द्वारा रक्तदान संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्रो डॉ ज़ीशान अमीर ने बताया कि रक्त दान महादान की श्रेणी में आता है, रक्त दान के प्रति स्वस्थ युवाओं को संवेदनशील और जिम्मेदार होना चाहिए।

हम सभी को रक्त की आवश्यकता कभी भी आ सकती है। डाॅ अनूप कुमार ने 20 छात्रों का स्वस्थ्य निरीक्षण किया। कुल 7 लोगो ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालो में आनंद तिवारी, रजत मौर्या, ओम गिरी, शिवम गुप्ता, वासु उमर, विशाल पांडे, प्रत्यक्ष गुप्ता रहे। मैडिकल टीम में माला सिंह, अमित सिंह, प्रदीप प्रवेश, सरवन सिंह का सहयोग रहा। GBAMS सदैव इस प्रकार के कुलीन कार्य के लिए समर्पित है, आगे भी इस तरह ब्लड डोनेशन कैंप होते रहेंगे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!