चुनार, मिर्जापुर।
चुनार कोतवाली क्षेत्र के सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत ग्रामसभा नुनौटी के कोदवारी क पुरवा में आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। जानकारी होने पर पहुची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सक्तेशगढ़ क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम नूनौटी ग्राम सभा के कोदवारी पुरवा गांव निवासी रामकली उम्र 50 वर्ष पत्नी कैलाश अपने घर के सामने बैठी थी। अचानक शुरू हुई बारिश व तेज हवा के साथ में आकाश में गड़गड़ाहट के साथ बिजली भी चमकने लगी और बिजली तडकने की तेज तेज आवाज के चलते रामकली गिरकर बेहोश हो गई।जब तक उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई थी।
बताया जाता है कि बिजली गिरने के कारण वह उसकी चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्राम प्रधान के द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाबत सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी इंद्र भूषण मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के विषय में ग्राम प्रधान जंग बहादुर नै बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दे दी गई है, ताकि दैवीय आपदा कोष से अहेतुक सहायता प्राप्त हो सके।