0 पोल पर तार शिफ्ट करने को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियो से भी की वार्ता
मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी गुरुवार की सुबह वार्ड के सभासद एवं स्थानीय लोगो के साथ महंत शिवाला वार्ड का निरीक्षण किया।बता दे नपाध्यक्ष लगातार वार्ड भ्रमण कर वार्ड की समस्या का निस्तारण कर रहे है। महंत शिवाला में स्थानीय निवासियों द्वारा सीवर की समस्या को लेकर नपाध्यक्ष से शिकायत की।
रहवासियों ने कहा की भारी बरसात के कारण नाला भर जाता है, जिससे नाले का पानी सड़को पर बहने लगता है, इसके साथ टूटे चेंबर से भी आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।नपाध्यक्ष ने रहवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा की गंगा प्रदूषण और पालिका के अधिकारियो की एक टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण कराया जायेगा। निरीक्षण के बाद सीवर डलवाया जायेगा और क्षतिग्रस्त चेंबरो को भी दुरुस्त कर मार्ग को दुरुस्त किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान वार्ड निवासियों द्वारा बिजली के पोल गड़ जाने के बाद भी बीते एक सालो से तार न शिफ्ट होने की शिकायत की गई। नपाध्यक्ष ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियो से फोन पर वार्ता कर बिजली के तार को शिफ्ट करने के लिए भी निर्देशित किया। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की लगातार वार्ड भ्रमण कर जनता की समस्याओं को नजदीक से जानने के साथ उसका निस्तारण भी किया जा रहा है।
आज वार्ड भ्रमण के पांचवे दिन महंत शिवाला वार्ड में सीवर और चेंबर की शिकायत को लेकर निरीक्षण किया गया है।गंगा प्रदूषण के अधिकारियो एवं पालिका की टीम बनाकर जल्द ही सीवर डलवाया जायेगा। जिससे वार्ड की समस्या का निस्तारण हों सके। इस मौके पर सभासद रतन बिंद, सभासद धीरज सोनकर, रंगीले सोनकर, मनोज सोनकर, वीरेंद्र मौर्या, गोविंद मौर्या, प्रेम मौर्या, माया साहू, जोगेंद्र सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।