News

चुनार महोत्सव के लिए जिलाधिकारी का सम्मान 

चुनार (मिर्जापुर )। 

योगीराज भर्तृहरि, संत कासिम सुलेमानी की तपोभूमि, स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कालजयी यशस्वी साहित्यकार पत्रकार पांडे बेचन शर्मा उग्र की जन्मभूमि चुनार की धरती पर कुशल प्रशासक जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल जी के कुशल नेतृत्व मे  संपन्न चुनार महोत्सव के सारस्वत यज्ञ के लिए आज दैनिक देश पथ परिवार की तरफ से सलाहकार संपादक राजीव कुमार ओझा ने जिलाधिकारी आवास पर  अभिनंदन पत्र, शाल, स्मृति चिह्न एवं वीणा वादिनी मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल को सम्मानित किया।

श्री ओझा ने औद्योगिक पुरातात्विक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण चुनार के प्रागैतिहासिक दुर्ग एवं पतित पावनी जीवनदायिनी मां गंगा की गोद में चुनार महोत्सव के ऐतिहासिक सारस्वत यज्ञ की परिकल्पना के लिए उनके वैदुष्य, उनके रचनात्मक चिंतन के लिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने की।

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल जी से चुनार दुर्ग के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम मे चुनार के यशस्वी पत्रकार, साहित्यकार पांडे बेचन शर्मा उग्र के अमूल्य योगदान, पर्यटन की दृष्टि से दुर्ग के संरक्षण  के बावत श्री ओझा ने जिलाधिकारी से चर्चा की।

उन्होंने संतोषी माता मंदिर साईड से चुनार दुर्ग के बंद प्रवेश द्वार को पर्यटकों की सुविधा की दृष्टि से खुला रखने, फव्वारा तिराहा से गंगा पुल तक की क्षतिग्रस्त सड़क का जीर्णोद्धार कराने, उस्मानपुर विद्युत उपकेंद्र चुनार पर स्थायी जेई की नियुक्ति सुनिश्चित कराने के पर्यटक हित, जनहित के मुद्दों पर विन्दूवार  वार्ता करते हुए इन समस्याओं का समाधान कराने का आग्रह किया।

उन्होने चुनार दुर्ग के संतोषी माता मंदिर साईड के प्रवेश द्वार के बंद होने से पर्यटकों को होने वाली असुविधा का संज्ञान लेकर समाधान सुनिश्चित कराने का आग्रह किया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उक्त अवसर पर कहानी संग्रह साम्राज्ञी और काव्य संग्रह ये तुम्हारा शहर है की लेखिका सारिका चौरसिया भी श्री ओझा के साथ मौजूद थीं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!