News

साऊथ कैम्पस बीएचयू में सात दिवसीय कार्यशाला; पाचवे दिन व्यक्तित्व विकास एवं व्यवहारिक विकास में दिया गयू प्रशिक्षण

मिर्जापुर।  

शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 को राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में चल रही सात दिवसीय कार्यशाला ‘‘व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम (Personality Development & Soft Skills Training Program)” पर आधारित के पंचम दिवस में तीन सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में 125 प्रतिभागियों (छात्र-छात्राओं) ने प्रतिभाग किया।

कार्याशाला के पंचम दिवस के प्रथम सत्र में अपने सम्बोधन में प्रो॰ विनोद कुमार मिश्र, आचार्य प्रभारी, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर ने छात्र एवं छात्राओं के व्यक्तिव विकास में मुस्कुराहट के विशेष महत्व को समझाया तथा किसी भी विषय को अच्छी तरह सुनकर समझकर किसी कार्य को करना ही एक अच्छे व्यक्तित्व की निशानी होती है। साथ ही उन्होंने छात्र एवं छात्राओं की व्यवहारिक कौशल के विभिन्न आयामों पर भी प्रकाश डाला तथा साक्षत्कार के बैठने पर अपनी बातें या अपना पक्ष कैसे रखें इस पर भी व्यापक चर्चा की।

कार्याशाला के पंचम दिवस के द्वितीय सत्र की मुख्य वक्ता प्रो० पुर्णिमा एस० अवस्थी, मनोविज्ञान विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से थी। जिन्होने मनोविज्ञान में पढ़ाई जाने वाले विषय ‘‘ट्राजैक्शनल एनालिसिस’’ के द्वारा छात्र एवं छात्राओं के व्यक्ति विकास एवं व्यवहारिक कौशल की विद्या को समझाने का प्रयास किया।

तृतीय सत्र के मुख्य वक्ता कैप्टन प्रमोद कुमार सिंह, वाराणसी के जाने माने मेण्टर मोटिवेटर एवं काउंसलर ने छात्र एवं छात्राओं को व्यक्तित्व विकास में बहुआयामी प्रभावों और उनसे प्रकट होने वाली स्थिती में कैसे अपने आप को सुदृढ़ कर आगे बढ़ाया जाए उस पर प्रकाश डाला तथा विभिन्न परिस्थिती में कैसे प्रतिक्रिया दी जाए।

कार्यशाला में डा० (कैप्टेन) आनन्द गोपाल बंधोपाध्याय, एडवाइजर, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर ने अपनी उपस्थिती से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन डा० कौस्तव चटर्जी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डा० रजनी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर दक्षिणी परिसर के समस्त शिक्षकगण एवं शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण तथा छात्र एवं छात्रायें उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!