0 बच्चो को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, वार्ड की लोगो की सुनी समस्याएं
मिर्जापुर।
नगर विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे नगर महासफाई अभियान के पहले दिन नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने भाजपा कार्यकर्ताओ, स्थानीय सभासद एवं पालिका के अधिकारियो, कर्मचारियों के साथ डंगहर वार्ड पहुंचे, जहा उन्होंने वार्ड के पार्क और मंदिर में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। बता दे नगर विकास विभाग द्वारा 14 जुलाई से 21 जुलाई तक पूरे प्रदेश के निकायों में नगर महासफाई अभियान चलाया है। जिसके अंतर्गत महापौर, अध्यक्ष, सभासदों को निकाय में मीटिंग कर, एक व्यापक कार्ययोजना बनाकर नगर महासफई अभियान में जनसहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
इसी निर्देश के क्रम में नपाध्यक्ष ने भी पार्क और मंदिर परिसर में साफ-सफाई की और आमजनमानस को इस अभियान में शामिल होकर स्वच्छ नगर बनाने में सहयोग मांगा।श्रमदान करने के बाद नपाध्यक्ष वार्ड के ही कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंचे। जहा उन्होंने स्वच्छता को लेकर बच्चो को जागरूक भी किया। बच्चो को प्रोत्साहन भेंट के रूप में चॉकलेट और टॉफी दिया और उसके रैपर को डस्टबिन में फेकने के लिए जागरूक भी किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण के लिए अधिकारियो को निर्देशित भी किया।
इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा नगर महासफाई अभियान चलाया जा रहा है।डंगहर वार्ड में श्रमदान कर इस अभियान की शुरुआत की गई है।लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। इस मौके पर सभासद शिवम कुमार, नितिन विश्वकर्मा, शिवलाल सोनकर, अश्मित, अविनाश, जिला संयोजक हिमांशु केसरवानी, सफाई निरीक्षक संकल्प पांडेय, सफाई नायक उमेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।