News

10 अगस्त को दिल्ली रामलीला मैदान से  होगा संसद मार्च: बी पी सिंह रावत

मिर्जापुर।  

पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए देश के सभी कार्मिक संगठन आए एक मंच पर दिल्ली में 14 जुलाई को एक बैठक कार्यक्रम में देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिकों की मांग के लिए केंद्रीय कार्मिक संगठन के साथ साथ राज्य स्तरीय कार्मिक संगठन एक मंच पर आए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि एआईआरएफ, जेसीए, आयकर विभाग, डाक विभाग, रेलवे विभाग, रक्षा विभाग, ओडिनेंस विभाग, प्राथमिक शिक्षक, फैडरेशन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद तमाम कार्मिक संगठन जम्मू  कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, विहार, असम, उड़ीसा, तेलंगाना, राज्य के कार्मिक संगठन सामिल हुए।

बी पी सिंह रावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए सभी एनपीएस कार्मिकों ने 10 अगस्त को दिल्ली रामलीला मैदान के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है हर तरफ प्रचार प्रसार तेज करने को कहा गया है। सभी एनपीएस कार्मिकों से अनुरोध किया गया है कि अपने परिवार जनों के साथ अपने बीछोब के साथ पुरानी पेंशन के लिए दिल्ली की सड़को को भरने की तैयारी करे जिसमे कर्मचारी शिक्षक अधिकारी डाक्टर नर्स स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी बैंक कर्मी पुलिस कर्मी रेलवे कर्मी सभी का सहयोग रहेगा।

बी पी सिंह रावत ने कहा है कि मात्र एक दिन के कार्यकाल में भी विधायक सांसद जीवन भर पुरानी पेंशन का लाभ लेते है। वही दूसरी तरफ 30 साल 35 साल देश सेवा में समर्पित करने वाले सरकारी कर्मचारियों को एनपीएस काला कानून व्यवस्था जो पूरी तरह बाजार आधारित है। इसका हम विरोध करते है। मीटिंग में कामरेड शिव गोपाल मिश्रा, रामचंद डबास,  प्रविना सिंह, रूपक सरकार, के एल पाठक एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!