News

बजाज एजुकेशनल सेंटर मे तीनदिवसीय पुरस्कार वितरण समारोह “विजयम- 2023” का हुआ आगाज; तीन दिन मे पुरस्कृत किये जाएंगे 400 विद्यार्थी

0 एजुकेशन सेंटर में 70 छात्रों को प्रिंसिपल स्कॉलरशिप के रूप में 2-2 हजार रुपए की दी गयी धनराशि

0 इंटर हाउस कंपटीशन में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए गंगा हाउस को बजाज ट्राफी

मिर्जापुर। 

सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशनल सेंटर मिर्ज़ापुर के सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह “विजयम- 2023” का तीन दिवसीय आयोजन शुक्रवार को प्रारंभ हुआ। इस दौरान वर्ष 2022-23 में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण का तीन दिवसीय आयोजन 14 जुलाई से प्रारंभ होकर 17 जुलाई तक होगा। जिसमें 14 जुलाई को कक्षा 9 से 12 तक, 15 जुलाई को कक्षा 6 से 8 तक एवं 17 जुलाई को कक्षा एक से पांच तक के लगभग 400 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह के प्रथम दिन सर्वेश समदर्शी को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित किया गया। 10 छात्रों को बेस्ट काउंसिल मेंबर के रूप में सम्मानित किया गया। पूरे समारोह में कक्षा 9 से 12 तक के 78 रैंक होल्डर छात्रों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार किंडरगार्टन विंग के 13 छात्रों को रैंक होल्डर वार्ड तथा 16 छात्रों को सीसीए अवार्ड दिया गया। बजाज एकेडमी विसुंदरपुर शाखा के कक्षा 5 के 3 छात्रों को रैंक होल्डर एवार्ड तथा 2 छात्रों को सीसीएए वार्ड प्रदान किया गया। एजुकेशन सेंटर में 70 छात्रों को प्रिंसिपल स्कॉलरशिप के रूप में 2-2 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की गई। 87 छात्रों को सिग्निफिकेंट अचीवमेंट अवार्ड तथा 56 छात्रों को को करिकुलर एक्टिविटी प्रोफिशिएन्शी एवार्ड दिया गया। 20 छात्र स्मार्ट किड चुने गए तथा इस वर्ष 15 छात्रों को प्रखर स्कॉलरशिप देने की व्यवस्था की गई है।

इंटर हाउस कंपटीशन में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए गंगा हाउस को बजाज ट्राफी प्रदान की गई। उक्त पुरस्कार प्रधानाचार्य डॉ शिवांगी कौशिक, स्कूल कोऑर्डिनेटर रिचा प्रवीण श्रीवास्तव, अलीना नईम, अनीता प्रवीण कश्यप, रीता यादव, सादिया बानो एवं अनुराग जोंस ने प्रदान किया। प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्रों को इसी तरह तरक्की करते रहने एवं आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। डायरेक्टर परितोष बजाज ने जीवन में निरंतर प्रगति करने के लिए छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!