0 मेरा गांव मेरा गौरव अभियान के तहत आयोजित ग्राम महोत्सव में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियो को वितरित किया गया प्रमाण पत्र
0 गांव की संस्कृति, सभ्यता व महापुरूषो के बारे में जानकारी हेतु ग्राम वीथिका का किया गया लोकार्पण
0 जिलाधिकारी द्वारा देर रात्रि तक ग्राम महोत्सव में पहंुचकर ली गयी जानकारी
0 भुइली खास में भ्रुश्रवा राजा के महाभारत में भागीदारी व गुरू तेग बहादुर के आगमन की चर्चा, तो भाईपुर कला में कवि एवं गीतकार स्व0 राम स्वरूप लाल (मंगल लाल) के मूर्ति का किया गया अनावरण
0 गांव के महिलाओं बच्चों व गायक कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया गया मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम
0 दिनांक 13 जुलाई 2023 बृहस्पतिवार को जमालपुर विकास खण्ड के 04 गांव में आयोजित किया गया था ग्राम महोत्सव
0 प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के जनरल नालेज हेतु खोले गये ज्ञान गंगा पुस्तकालय का जिलाधिकारी ने किया
मिर्जापुर।
गांव के ऐतिहासिक संास्कृतिक धरोहरो एवं हमारे महापुरूषो के द्वारा किये गये गौरवशाली कार्य, सामाजिक सौहार्द, भाईचारा आदि के नई पीढ़ियो को जानकारी देने एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को ग्राम महोत्सव के माध्यम से लोगो को जानकारी देना एवं पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ वितरित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा नई पहल ‘‘मेरा गांव मेरा गौव’’ थीम पर ग्राम महोत्सव आयोजित कर लोगो को भाईचारा से जोड़ने एवं अपनी परम्परा को जीवित रखने का प्रयास किया गया हैं।
इसी क्रम में दिनांक 13 जुलाई 2023 बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी के निर्देशन में जमालपुर विकास खण्ड के ग्राम भुइली खास, हर्दी सहजनी, भाईपुर कला एवं ढेलवासपुर ककरही में ‘‘मेरा गांव मेरा गौरव’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रमो में जिलाधिकारी स्वंय बारी-बारी पहंुचकर लोगो का मनोबल बढ़ाते हुये विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित करते हुये ग्राम वीथिका का भी लोकार्पण किया।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत भुइली खास में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची जहां पर ऐतिहासिक जानकारी देते हुये भ्रुश्रवा के राजा जिनके नाम से भुइली खास का नाम पड़ा, दीवाल पर चित्रकारी एवं इतिहास के लेखनकर जानकारी दी गयी। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि राजा भ्रुश्रवा महाभारत के युद्ध में भी भाग लिये थे जिनका अवशेष किला भुइली खास में (कोर्ट) के नाम से जाना जाता है जो कि आज भी स्थित है इसी प्रकार इसी गांव में सिक्खो के नवे गुरू गुरू तेग बहाुद साहब का भी आगमन हुआ था। उसी समय ऐतिहासिक गुरूद्वारा का गांव में शिलान्यास हुआ जो अपने भव्य स्थिति में ग्राम पंचायत सचिवालय के पास स्थित हैं।
तत्पश्चात जिलाधिकारी निरीक्षण के बाद शिव मन्दिर में जाकर पूजन अर्चन किया गया। ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि भुइली खास में शेरशाह सूरी के द्वारा एक स्तूप का भी निर्माण कराया गया था जिसकी ऊचाई 80 फीट है जो ईदगाह के पास स्थित हैं। जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण के उपरान्त 05 वरासत के लाभार्थियो को प्रमाण पत्र तथा 26 लाभार्थियो को व्यक्तिगत शौचालय, 24 लाभार्थियो को प्रधानमंत्री आवास, 16 लाभार्थियो को नये जारी किये गये राशन कार्ड धारको को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
भाईपुर कला में जिलाधिकारी द्वारा गांव के महापुरूषो में ग्राम वीथिका के तहत कवि एवं गीतकार स्व0 राम स्वरूप लाल (मंगल लाल) के प्रतिमा अनावरण करते हुये गांव की इतिहास के बारे में बताया गया कि गांव में हर्दी और सहजन की खेती बहुतायब तौर पर होती थी जिसके नाम पर क्षेत्रीय भाषा में हर्दी सहजनी पड़ा। इस अवसर पर 14 नये चयनित लाभार्थियो को राशन कार्ड एवं 05 व्यक्तियो को घरौनी तथा 05 को वरासत का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इसी प्रकार ढेलवासपुर ककरही में जिलाधिकारी द्वारा 05 लाभार्थियो को वरासत, तथा 08 लोगो को नये चयनित राशन कार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर इस गांव में छोटे बच्चों के द्वारा मनमोहक कव्वाली, कजरी व अन्य गीत सुनाया गया। इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा जमालपुर विकास खण्ड मुख्यालय पर जन सुनवाई कर समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया। जिलाधिकारी के समक्ष कुल 60 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को सात दिवस के अन्दर निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के अन्तर्गत ढेलवासपुर ककरही में नवनिर्मित तालाब का हवन पूजन के साथ लोकार्पण भी किया गया। प्रत्येक गांव के ग्राम महोत्सवों में जंहा भारी संख्या में लोग इकट्टा रहे वही आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य विभाग, एन0आर0एल0एम0 सहित अन्य विभागों के योजनाओं के स्टाल भी लगाये गये। प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं जनरल नालेज हेतु खोले गये ज्ञान गंगा पुस्तकालय का भी जिलाधिकारी द्वारा उद्घाटन किया गया।