News

ग्राम चौपाल में कुल प्राप्त 110 शिकायतों का मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों के द्वारा किया गया निस्तारित

0 जनसुनवाई हेतु जनपद के समस्त विकास खंडों में आयोजित किया गया ग्राम चौपाल

मीरजापुर।

आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ०प्र० लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में जनपद के 05 विधान सभाओं के कुल 12 विकास खण्डों के 24 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ।

विधान सभा क्षेत्र मझवां के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत चौहानपट्टी व नान्हूपुर विकास खण्ड- मझवां में बधवां व दुनाई, विकास खण्ड- सीटी में ग्राम पंचायत बरकछाकलां व छीतपुर विधान सभा क्षेत्र नगर के विकास खण्ड- कोन के ग्राम पंचायत मझिगवां व मल्लेपुर विधान सभा क्षेत्र छानबे के विकास खण्ड- छानबे में ग्राम पंचायत धौरहरा व बौडई, विकास खण्ड- लालगंज में ग्राम पंचायत पचोखर व समेरीकलां विकास खण्ड- हलिया में ग्राम पंचायत लायन व बरौधा विधान सभा क्षेत्र मड़िहान के विकास खण्ड पटेहरा कला के ग्राम पंचायत रामपुर व गोपलपुर, विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत रामपुर ढबही व पटिहटा, विधान सभा क्षेत्र चुनार के विकास खण्ड- नरायनपुर में ग्राम पंचायत अघवार व बेगपुर विकास खण्ड- सीखड़ में ग्राम पंचायत धनैता व रामगढ़कला, विकास खण्ड जमालपुर के ग्राम पंचायत जगदीशपुर व ओइनवा ग्राम चौपाल आयोजित हुई।

जनपद के 24 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चौपाल की अध्यक्षता सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की गयी। आयोजित ग्राम चौपाल में मा० प्रमुख क्षेत्र पंचायत / सदस्य जिला पंचायत / ग्राम प्रधान सहित अन्य मा० जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। प्रत्येक ग्राम चौपाल में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों द्वारा मौके पर जनता की समस्याओं / शिकायतों को सुनकर तत्काल निराकरण कराने का प्रयास किया गया।

ग्राम चौपाल में कुल 110 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से मौके पर ही 110 शिकायतों का निस्तारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा की गयी तथा अवशेष शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।
विकास खण्डों में आयोजित ग्राम चौपाल में उपस्थित अधिकारियों एवं मा० जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राथमिक विद्यालय, आवास, पंचायत भवन, इण्टर लाकिंग एवं नाली खड़ंजा आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!