विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
आज दिनांक 01/09/2018 को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर श्री केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 प्रकाश मय हमराह कां0 श्यामलाल यादव कां0 सुजीत कुमार यादव के द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर चेकिंग की जा रही थी दौराने चेकिंग रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नंबर 1 के पूर्वी छोर पर बहद थाना GRP मिर्ज़ापुर पर एक शातिर किस्म का अपराधी जो चोरी करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन मिर्जापुर में आया था जो शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी है जो चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीनने में माहिर है जिसका नाम मासूम सिद्धिकी S/O सेराज अहमद निवासी रतनगंज थाना को0 कटरा जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 20 वर्ष के पास से 40 ग्राम नशीला पाउडर डाइजापाम व मु0अ0सं0 97/18 धारा 380/411ipc से संबंधित चोरी का एक अदद Android मोबाइल लेनेवो कंपनी का बरामद हुआ जिसको आज दिनांक 01/09/2018 को समय 03.20am बजे पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहा था जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आयेगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया
अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण
1- मु0अ0सं0 194/18 धारा 21/22 NDP’s act