News

एपेक्स मेडिकल शिक्षण संस्थानों में डेंगू एवं प्लेटलेट एफेरेसिस पर जागरूकता सेमिनार 

मिर्जापुर। 

एपेक्स हॉस्पिटल ने प्लेटलेट एफेरेसिस यूनिट के 7वें स्थापना दिवस के अवसर पर एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित बीएएमएस, बीएससी नर्सिंग, बीफार्म एवं डीफार्म के छात्रों हेतु चुनार प्रांगण में प्लेटलेट एफेरेसिस एवं डेंगू हेतु जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।

एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह की पेट्रनशिप में डीन प्रो सुनील मिस्त्री एवं नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी के दिशा-निर्देशन पर आयोजित सेमिनार में एपेक्स कॉम्पोनेंट ब्लड सेंटर के हेड पैथोलोजिस्ट डॉ संदीप नौतटियाल ने एफेरेसिस प्रक्रिया उसके प्रकार एवं डोनर के चयन के बारे में जानकारी देते हुए सिंगल डोनर प्लेटलेट के फ़ायदों से अवगत कराया कि एक यूनिट एसडीपी 5-6 यूनिट आरडीपी के बराबर होती है।

इसी क्रम में एपेक्स के जनरल मैडिसिन एवं वृद्ध रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित सिंह पीपीटी के माध्यम से छात्रों को डेंगू जिसमें तेज रिकवरी हेतु सिंगल डोनर प्लेटलेट अत्यंत उपयुक्त होती है की जानकारी देते हुए डेंगू के कारणों, देखभाल, उपचार एवं बचाव से अवगत कराया। जागरूकता सेमीनार का संचालन एपेक्स नर्सिंग कॉलेज के सहायक प्रवक्ता साहिल जॉर्ज लाल द्वारा आयुर्वेद एवं फार्मेसी फेकेल्टी के सहयोग से किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!