News

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की हुई मौत परिजनों में कोहराम 

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।

हलिया थाना क्षेत्र के मतवार चौकी क्षेत्र के पड़री गांव में शनिवार भोर में आकाशीय बिजली की चपेट आने से युवक की मौत हो गई। परिजन आनन फानन में उपचार के लिए निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गये जहां चिकित्सक अभिषेक जायसवाल ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लेकर गये वहां भी चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हलिया थाना क्षेत्र के नदना ग्राम पंचायत के पड़री गांव निवासी 40 वर्षीय बिंदू शनिवार भोर में घर के बाहर पेशाब करने के लिए निकले थे कि इसी दौरान गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली के गिर पड़ी जिसकी चपेट में आकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई।आकाशीय बिजली के गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में युवक को निजी साधन से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए, जहां डा.अभिषेक जायसवाल ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों को विश्वास नहीं होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लेकर गए, लेकिन वहां भी चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया। मृत युवक के चचरे भाई राजबहादुर गुर्जर ने बताया कि पेशाब के लिए भोर में घर से बाहर निकले तभी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवक दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में रहकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था 25 दिन पूर्व घर आया था। मृत युवक की पत्नी उषा का रो रो कर बुरा हाल है। मृत युवक को दो पुत्र है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट आने से युवक की मौत होने की सूचना मिलने पर घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!