अन्याय के खिलाफ

लाइसेंसी वेंडर व स्टाल ठेकेदारों ने आरपीएफ सिपाहियो पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन

 

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दोपहर में लाइसेंसी वेंडर व स्टाल ठेकेदारों ने एक साथ मिलकर आरपीएफ सिपाहीयो पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया और उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को संबोधित पत्रक स्टेशन अधीक्षक रवींद्र कुमार सौंपा।
प्रदर्शन के वेंडर्स ने दौरान खाद्य सामग्री फेंकने के साथ दुकानों को बंद कर विरोध जताया। आरोप लगाया है कि आरपीएफ के कारखास व कुछ सिपाहियों द्वारा एक पखवारें से बेवजह परेशान किया जा रहा है। जिससे वेंडरों को रोजी रोटी के साथ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिपाही द्वारा आदेशों को नहीं माना जा रहा है। अंत में सभी उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को संबोधित पत्रक स्टेशन अधीक्षक रवींद्र कुमार सौंपा। मांग किया है कि वेंडर्स उत्पीड़न और अवैध कमाई के जरिया बने उक्त सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाए जिससे रोटी-रोटी में परेशानी न हो।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!