0 सोमवार को तीसरी से पांचवी कक्षा के बच्चो को किया जाएगा सम्मानित
मिर्जापुर।
सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह विजयम् 2023´ का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय आयोजन मे सत्र 2022-23 में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किये जा रहे है। 14 जुलाई को कक्षा 9 से 12 तक को सम्मानित करने के उपरांत शनिवार 15 जुलाई को कक्षा 6 से 8 तक के बच्चो को सम्मानित किया गया। सोमवार 17 जुलाई को कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी सम्मानित किये जाएगे। बता दे कि शहर के इस प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था के लगभग 400 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जा रहा है।
समारोह के प्रथम दिन सर्वज्ञ समदर्शी को ‘बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के रूप में सम्मानित किया गया। 10 छात्रों को ‘बेस्ट काउंसिल मेम्बर के रूप में सम्मानित किया गया। पूरे समारोह में कक्षा 3 से 12 तक के 78 रैंक होल्डर्स छात्रों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
इसी प्रकार किंडरगार्टेन विंग के 13 छात्रों को रैंक होल्डर्स अवार्ड तथा 16 छात्रों को सी०सी०ए० अवार्ड दिया गया। बजाज एकेडमी बिसुंदरपुर शाखा के कक्षा 5 के तीन छात्रों को रैंक होल्डर्स अवार्ड तथा दो छात्रों को सी०सी०ए० अवार्ड दिया जा रहा है ।
एजुकेशन सेंटर में 70 छात्रों को प्रिंसपल स्कॉलरशिप के रूप में दो-दो हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई। 87 छात्रों को सिग्नीफिकेट अचीवमेंट अवार्ड तथा 56 छात्रों को को- करिकुलर एक्टिविटी प्रोफिसिएंसी अवार्ड दिया गया। 20 छात्र स्मार्ट किड चुने गये तथा इस वर्ष 15 छात्रों को प्रखर’ स्कॉलरशिप दी जा रही है। इंटरहाउस कम्पटीशन में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए गंगा हाउस को बजाज ट्राफी प्रदान की गई।
उक्त पुरस्कार प्रधानाचार्या डा० शिवानी कौशिक, स्कूल कोआर्डिनेटर ऋचा प्रवीण श्रीवास्तव, अलीना नईम, अनीता प्रवीण कश्यप, रीता यादव, सादिया बानों एवं अनुराग जोन्स ने प्रदान किया। प्रधानाचार्या ने अपने उदबोधन में छात्रों को इसी तरह तरक्की करने करने एवं आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। संस्था के डायरेक्टर परितोष बजाज ने जीवन में निरन्तर प्रगति करने के लिए छात्रों को शुभकामनायें दीं।