महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने किया प्रयागराज -पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खण्ड का निरीक्षण
आज दिनांक 15 जुलाई 2023 को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, श्री सतीश कुमार ने प्रयागराज मंडल के प्रयागराज -पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खण्ड का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय द्वारा सर्वप्रथम प्रयागराज- पंडित दीनदयाल उपाध्याय खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण भारतीय रेलवे में एक विशेष निरीक्षण है, जिसमें चलती ट्रेन से एक निरीक्षण कार की पिछली खिड़की से ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों जैसे सिग्नल, ओएचई, प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान, मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई और समग्र स्थिति, विशेष रूप से प्वाइंट और क्रॉसिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (टीजीआई) में सुधार, ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर आदि महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा देखे गए।
निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने सर्वप्रथम अमृत भारत स्टेशन के रूप में चयनित विंध्यांचल स्टेशन को विकसित किए जाने की प्लानिंग को समझा एवं स्थलीय निरीक्षण किया | इस अवसर पर उन्होंने कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए।
इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने मिर्जापुर स्टेशन का भी गहनता से निरीक्षण किया। अमृत भारत स्टेशन के रूप में चयनित मिर्जापुर स्टेशन पर किए जाने वाले विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी महाप्रबंधक महोदय द्वारा ली गई। इस दौरान महाप्रबंधक महोदय द्वारा मिर्जापुर स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किया गया, साथ ही स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक महोदय द्वारा स्टेशन की साफ- सफाई पर प्रसन्नता व्यक्त की गई l निरीक्षण के उपरांत मीडिया बंधुओं से बात करते हुए महाप्रबंधक महोदय ने बताया कि मिर्जापुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत विकसित किया जाना है, इस विकास कार्य को लगभग ₹15 करोड़ की लागत से किया जाना है। इस कार्य में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का सुंदरीकरण, फसाड, यात्री सुविधाओं आदि को विकसित किया जाएगा साथ ही यात्रियों की सुविधा हेतु 12 मीटर के फुट ओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा।
इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित चुनार जंक्शन का भी निरीक्षण किया एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जाने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा को भी बारीकी से समझा। महाप्रबंधक महोदय ने चुनार स्टेशन पर स्थित गार्ड एवं ड्राइवर रनिंग रूम के विस्तारीकरण के कार्य को भी बारीकी से देखा। इस अवसर पर मीडिया बंधुओं से बात करते हुए महाप्रबंधक महोदय ने बताया कि चुनार रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत विकसित किया जाना है, इस विकास को लगभग ₹20 करोड़ की लागत से किया जाना है। इस कार्य में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, फसाड, यात्री सुविधाओं आदि को विकसित किया जाएगा साथ ही यात्रियों की सुविधा हेतु 12 मीटर के फुट ओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा।
निरीक्षण के बढ़ते हुए क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्थित रनिंग रूम 555 का निरीक्षण किया। इसी क्रम में न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन का भी अवलोकन किया और ट्रेन मैनेजर तथा लोको पायलटों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री शोभित भटनागर, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रभात रंजन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी / निर्माण श्री मंजुल माथुर एवं प्रयागराज मण्डल से मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मंडल श्री हिमांशु बडोनी सहित मण्डल एवं मुख्यालय से अन्य अधिकारी उपस्थित रहे l
*जनसंपर्क अधिकारी*
*उत्तर मध्य रेल, प्रयागराज*