News

डीएम के जन सुनवाई के पश्चात की गयी बड़ी कार्यावाही; ग्राम भभौरा में 51 कृषि पट्टा धारको को दिलाया गया कब्जा, चकरोड व नवीन परती भूमि से भी हटाया गया अतिक्रमण

डीएम के जन सुनवाई के पश्चात की गयी बड़ी कार्यावाही; ग्राम भभौरा में 51 कृषि पट्टा धारको को दिलाया गया कब्जा, चकरोड व नवीन परती भूमि से भी हटाया गया अतिक्रमण

मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत जमालपुर मुख्यालय पर जिलाधिकारी के जन सुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणो द्वारा की गयी थी शिकायत

मीरजापुर 15 जुलाई 2023- ‘‘मेरा गांव मेरा गौरव’’ विगत 13 जुलाई 2023 को आयोजित कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड जमालपुर के मुख्यालय पर जिलाधिकारी के जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणो द्वारा की गयी शिकायत पर महज दो दिवस के अन्दर बड़ी कार्यवाही करते हुये समस्याग्रस्त फरियादियों को राहत दिलायी गयी। जन सुनवाई में ग्राम भभौरा के कृषि पट्टा धारको के द्वारा यह शिकायत की गयी थी विगत काफी दिनों से पट्टा मिलने के बाद भी कब्जा नही मिल रहा हैं, जिस पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा तसीलदार को तत्काल जांच कर आवंटियो को पट्टा दिलाने का निर्देश दिया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में तहसीलदार चुनार के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 51 कृषि पट्टाधारको को नियमानुसार कार्यवाही करते हुये पट्टे पर कब्जा दिलाया गया। इसी प्रकार ग्राम बेलसर में ग्रामीणो के शिकायत पर गाटा संख्या-322 चकमार्ग की पैमाइश कर सीमांकन करते हुये चकरोड अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। जन सुनवाई के दौरान ही ग्राम बहुआर में नवीन परती भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में तहसीलदार चुनार शक्ति प्रताप सिंह के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अवैध अतिक्रमण प्रभावी ढंग से रोक लगाया गया। जिलाधिकारी के जन सुनवाई से पश्चात तत्काल कार्यवाही कर पीड़ितो को राहत दिलाने पर क्षेत्र में लोगो के द्वारा सराहना की जा रही हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!