News

युवक की हत्या की घटना का 8 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण, प्रेम प्रसंग में मृतक की पत्नी ने अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पिस्टल व मोबाइल बरामद

मिर्जापुर।  

दिनांकः14.07.2023 को जनपद मीरजापुर के थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डेहरी में एक व्यक्ति की हत्या की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा(मृतक) के पिता रामधनी विश्वकर्मा पुत्र स्व0रामनाथ विश्वकर्मा निवासी डेहरी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर से प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-154/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस, एसओजी व थाना अदलहाट की संयुक्त पुलिस टीमों को लगाकर साक्ष्य संकलित करते हुए घटना के त्वरित अनावरण का निर्देश दिया गया ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में गठित पुलिस टीमों द्वारा भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए घटना का महज 08 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्त/अभियुक्ता 1.सतीश सिंह, 2.परदेशी साहनी उर्फ सोनू उर्फ छेदन, 3.रीता देवी(मृतक की पत्नी) को थाना अदलहाट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त परदेशी साहनी उर्फ सोनू उर्फ छेदन उपरोक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद पिस्टल .32 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया तथा घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल व एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*विवरण पूछताछ —*
प्रेम प्रसंग में मृतक की पत्नी द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था । विगत् करीब 3-4 माह से मृतक की पत्नी का टेम्पो चालक सतीश सिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसमें बाधा बनने पर पत्नी रीता देवी द्वारा सतीश सिंह व उसके साथी परदेशी साहनी के साथ मिलकर योजना बद्ध तरीके से अपने ही पति की गोली मारकर हत्या करायी गयी ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता —*
1.सतीश सिंह पुत्र पंचम पटेल निवासी गांगपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-25 वर्ष ।
2.परदेशी साहनी उर्फ सोनू उर्फ छेदन पुत्र गुलाब निवासी गांगपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-23 वर्ष ।
3.रीता देवी पत्नी हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा(मृतक) निवासिनी डेहरी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-28 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-154/2023 धारा 302,120बी,34 भादवि व 3/25/27 आयुध अधिनिमय थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी —*
 एक अदद आलाकत्ल पिस्टल .32 बोर मय 01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस ।
 घटना में प्रयुक्त एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल वाहन संख्याःUP63AP6269.
 घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
 प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट-विजय कुमार चौरसिया मय पुलिस टीम ।
 निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
 उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम ।

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा घटना का त्वरित एवं सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!